झारखंड हाईकोर्ट : मुख्यमंत्री के माइनिंग लीज मामले पर सुनवाई टली


रांची (RANCHI) : रांची जिले के अनगड़ा में मुख्यमंत्री के नाम पर आवंटित स्टोन माइंस मामले पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी. लेकिन यह सुनवाई टल गई है. खंडपीठ के नहीं बैठने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर खनन मंत्री 2021 में माइनिंग लीज रिन्यू करवाया था. इसको लेकर शिवशंकर शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. आरोप है कि मुख्यमंत्री ने आफिस ऑफ प्रॉफिट का उल्लंघन किया है.
4+