जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार दिनांक 6 मई 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करनेवाले को मौत तक जेल की सजा : 16अगस्त 2016को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की बच्ची घर के पास से लापता हो गई थी. दो दिन बाद बच्ची का शव तालाब किनारे बरामद किया गया था.एडीजे पांच संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने अभियुक्त सन्नी गोप को मौत तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई. बीस हजार का जुर्माना भी लगाया. (प्रभात खबर)
एसपी को मैसैज भेज बिल्डर सातवीं मंजिल से कूदा, मौत : सिटी एसपी को आत्महत्या का संदेश भेजने के बाद राउरकेला के बिल्डर राहुल अग्रवाल ने गुरूवार को बिष्टुपुर में सात मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. राहुल ने अपने भाई के नाम एक सुसाइड नोट भी कूरियर कर भेजा है जिसमें उसने अपने ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस पर भी एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है. उसने लिखा है कि झूठे केस में फंसाकर उसे लगातार सताया गया. आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेजा लेकिन जब तक वे राहुल के ठिकाने का पता लगाते उसकी मौत हो चुकी थी. राहुल की शादी जमशेदपुर के व्यवसाई प्रदीप चूड़ीवाला की बेटी वर्षा अग्रवाल के साथ हुई थी. (हिंदुस्तान)
टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में टू व्हीलर के प्रवेश पर पूरी तरह से लगेगा प्रतिबंध : एमडी ऑनलाइन में एक सवाल के जवाब में वीपीसीएस चाणक्य चौधरी ने कहा कि टाटा स्टील के कलिंगानगर और अंगुल प्लांट में टू व्हीलर पर रोक लग चुकी है और जल्द ही जमशेदपुर प्लांट में भी रोक लग जाएगी. (उदितवाणी)
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का नक्सली योजना धरा रह गया, तीन आईडी केन बम बरामद : एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर कराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में तीन आईडी केन बम बरामद किया गया. इस तलाशी अभियान से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. (चमकता आईना)
हाइवा गायब कर बेचने का फंडाफोड़, दो अपराधी गिरफ्तार : टेल्को थाना प्रभारी ने हाइवा गायब कर उसे बेचने का फंडाफोड़ किया है. इस सिलसिले में दो अपराधियों अब्दुल फैयाज़ और गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है. हाइवा को बोकारो से बरामद कर लिया है.हाइवा को पेंट कर बेचने की तैयारी थी लेकिन पुलिस पहुंच गई. टेल्को के सतनाम सिंह ने चालक और खलासी पर उनकी हाइवा गायब करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर टेल्को पुलिस ने कार्रवाई की. (न्यू इस्पात मेल)
4+