कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार दिनांक 6 मई 2022 को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
अमन सिंह को चाईबासा या दुमका जेल भेजने की तैयारी, डॉक्टर समीर बोले सुरक्षा की गारंटी मिलने तक नहीं लौटूंगा धनबाद : प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर समीर कुमार को रंगदारी के लिए धमकाने का मामला सामने आने के बाद कारा प्रशासन धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह को चाईबासा या दुमका जेल शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है .इस बावत वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. फिलहाल अमन को कबूतर वार्ड जहां सिर्फ एक कैदी को रखा जाता है, में शिफ्ट किया गया है. उसे किसी को मिलने की अनुमति नहीं है. याद रहे इससे पहले अमन सिंह चाईबासा जेल में बंद था, उसे कोर्ट के आदेश के बाद फरवरी 22 में धनबाद जेल लाया गया. (प्रभात खबर)
गैंगस्टर फहीम खान को मिला पेरोल : झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगस्टर फहीम खान की ओर से दायर पेरोल पर रिहा करने की मांग वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की. अदालत ने प्रार्थी और सरकार का पक्ष सुनने के बाद प्रार्थी को एक दिन का पैरोल देने की अनुमति प्रदान की. प्रार्थी को 10 मई के लिए पैरोल प्रदान करते हुए अदालत ने सुरक्षा के बीच प्रार्थी को लाने और ले जाने का निर्देश दिया. खर्च का वहन प्रार्थी को करना पड़ेगा. (प्रभात खबर)
अनशन पर बैठी कुंती देवी की तबीयत बिगड़ी : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ 2 दिनों से रणधीर वर्मा चौक पर अनशन पर बैठी कुंती देवी की स्थिति गुरुवार को बिगड़ गई. शाम में चिकित्सकों की टीम ने कुंती, उनके पति अशोक महतो, तीनों बच्चों की जांच की. कुंती देवी का बीपी लो मिला. डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती होने का आग्रह किया, जिसे कुंती देवी ने ठुकरा दिया. (प्रभात खबर)
आईआईटी आईएसएम ने शहर के लिए तैयार किया नया मास्टर प्लान : आईआईटी आईएसएम धनबाद नगर निगम क्षेत्र के विकास की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ज्योग्राफिकल इंडिकेशन बेस्ट मास्टर प्लान लगभग तैयार कर लिया है. गुरुवार को इस मास्टर प्लान को उपायुक्त संदीप सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया गया. आईआईटी आईएसएम में आयोजित बैठक के दौरान कोऑर्डिनेटर व माइनिंग इंजीनियर विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर बसंता गोविंद कुमार विलुरी ने मास्टर प्लान प्रस्तुत किया. (प्रभात खबर)
पुलिस के पहरे में खुला 2 दिन से बंद डॉक्टर समीर का क्लीनिक : रंगदारी प्रकरण में 2 दिनों से बंद डॉक्टर समीर के मटकुरिया स्थित सुयश क्लीनिक के मेन गेट का ताला गुरुवार की दोपहर खोला गया. ताला डॉक्टर समीर के कहने पर खोला गया है. क्लीनिक के बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. आईएमए धनबाद के सचिव डॉ सुशील ने बताया कि डॉ समीर ने उन्हें कॉल कर ताला खुलवाने को कहा था. उनके कहे अनुसार ताला खुलवा दिया गया है, वहां 4 मरीज भर्ती है, जिन का इलाज चल रहा है. इन मरीजों के इलाज की जिम्मेवारी आईएमए धनबाद ने ली है. (हिंदुस्तान)
झरिया में बीसीसीएल कर्मी से 2.55 लाख रुपए लूटे : झरिया सिंदरी मार्ग पर डिगवाडीह स्टेट बैंक के समीप बीसीसीएल कर्मी भौरा निवासी से गुरुवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने ₹255000 की छिन ताई कर ली. दो अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी झरिया की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित से जानकारी ली. (हिंदुस्तान)
अवैध खनन में वर्चस्व के लिए दो गुटों में फायरिंग, बमबाजी : ईसीएल मुग्मा क्षेत्र की कापासरा आउटसोर्सिंग कोलियरी में अवैध खनन स्थल पर कब्जा जमाने को लेकर गुरुवार की शाम 4:00 बजे कोयला चोरों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई. एक गुट सियार कनाली व दूसरा हिडबांध बस्ती के हैं. दोनों गुटों के लोगों ने लाठी, डंडा से एक दूसरे पर हमला बोल दिया .दोनों ओर से दो-दो राउंड फायरिंग व एक बम विस्फोट किए जाने की सूचना है .दो युवकों का पैर टूटने व कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. (हिंदुस्तान)
बंद बासुदेवपुर कोलियरी में कोयला चोरों का एसीएम पर जानलेवा हमला : बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के बंद बासुदेवपुर ओसीपी पैच का गुरुवार को निरीक्षण करने गए असिस्टेंट कोलियरी मैनेजर रामप्रवेश कुमार पर कोयला चोरों ने हमला कर जख्मी कर दिया. हमलावरों ने उनके साथ ओवरमैन निशांत कुमार और दो सुरक्षा गार्ड राहुल कुमार व गणेश महतो को भी पीट डाला. हमलाबर करीब 50 की संख्या में थे. (दैनिक भास्कर)
4+