नवीं बोर्ड परीक्षा का पहला दिन : 1332 में 1264 परीक्षार्थी हुए शामिल


सिमडेगा (SIMDEGA) : झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित नवीं बोर्ड परीक्षा गुरुवार को शुरु हो गई. सिमडेगा जिले के कोलेबिरा स्थित एसएस प्लस टू हाई स्कूल एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा परीक्षा केंद्र में कुल 12 स्कूलों का सेंटर हैं. दोनों परीक्षा केंद्र में पहली व दूसरी पाली 1332 परीक्षार्थियों में 1264 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. पहली पाली में हिंदी व अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी, वहीं दूसरी पाली में गणित व विज्ञान विषय की परीक्षा थी. एसके बाग केंद्र अधीक्षक अनूप कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा हुई. 9वीं बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर बाद 2 बजे से से शाम 5.15 बजे तक हुई.
परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश के लिए दिखी लंबी कतार
दोनों परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 8.30 बजे से ही परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था. परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों की लम्बी कतार देखी गई. वहीं दोनों परीक्षा केंद्र में प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थी की तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया गया. वहीं सारे विद्यार्थियों का बैग स्कूल के बाहर रखा गया. साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए परीक्षा लिखने की अलग व्यवस्था की गई थी. वहीं परीक्षा केंद्र में ओएमआर शीट पर रोल कोड और रोल नंबर भरने में वीक्षकों ने परीक्षार्थियों की सहायता की.
रिपोर्ट : अमित रंजन, सिमडेगा
4+