जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार दिनांक 5 मई 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
गोविंदपुर के अनुराग को अमेजन ने दिया 44 लाख का पैकेज, बीआईटी सिंदरी के छात्र हैं अनुराग सिंह, संस्थान में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज : जमशेदपुर के गोविंदपुर के अनुराग सिंह को अमेजन कंपनी ने 44लाख के पैकेज का offer किया है.अनुराग बीआईटी सिंदरी के छात्र हैं.उसके पिता टाटा मोटर्स में काम करते हैं.संस्थान के कैंपस प्लेसमेंट में किसी भी छात्र को मिला यह अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है. (प्रभात खबर)
टाटा स्टील के खिलाफ 14को धरना देंगे सरयू : विधायक सरयू राय ने कहा है कि झारखंड सरकार और टाटा स्टील जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की बस्तियों में नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने में विफल हैं. इसके खिलाफ उन्होंने 14मई को उपायुक्त कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरने का ऐलान किया है. (हिंदुस्तान)
कोयले की काली जिंदगी को पर्दे पर लाने जा रही शहर की प्रिया मिश्र : शहर की प्रिया मिश्र की फिल्म 'द फ्यूचर इज डार्क' जल्द पर्दे पर आएगी. इसमें प्रिया के अपोजिट भागलपुर के आदर्श आनंद हैं जो अपने फनी वीडियो के लिए देश भर में जाने जाते हैं. इसमें एक कोयला मजदूर के परिवार के संघर्ष की कहानी को आज के संदर्भ में दिखाया गया है. (उदितवाणी)
रतन टाटा के लिए भारत रत्न की मांग, वेदांत बिड़ला ने कहा - वे देश के असली रत्न, उनके जैसे दिग्गज को बूढ़े होते देखना दुखद : बिड़ला प्रिसीशन टेक्नोलॉजी के एमडी वेदांत बिड़ला ने रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की है. वेदांत बिड़ला ने ट्वीट करते हुए कहा कि रतन टाटा जैसे दिग्गज को इस तरह बूढ़ा होते देखना बेहद दुखद है. हमारे देश के लिए उनका योगदान अतुलनीय है.वह भारत रत्न डिजर्व करते हैं. (चमकता आईना)
जिले में 38 दिनों में अब तक मिले लू के 101 मरीज : जिले में पिछले एक महीने आठ दिन के दौरान 101लोगों को लू लगी है. जिला सर्विलांस विभाग ने इस संबंध में लोगों को चेतावनी पत्र जारी करते हुए सावधान रहने की अपील की है.विभाग को टीएमएच से लगातार लू को लेकर रिपोर्ट मिल रही है लेकिन एमजीएम समेत कई अस्पतालों की तरफ से लू के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है. (न्यू इस्पात मेल)
4+