कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार दिनांक 5 मई 2022 को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
डॉक्टर समीर को फिर मिली धमकी डीजीपी ने रिपोर्ट मांगी, आईएमए ने कहा: धनबाद आतंक का केंद्र : धनबाद के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर समीर कुमार को बुधवार को फिर फोन कर धमकी दी गई. इस बार फोन करने वाले ने अपने आपको अमन सिंह बताया और कहा कि मीडिया में बयान देने और मैसेज करने से कुछ नहीं होगा. मरना है तो मरना ही पड़ेगा. तुम्हें हर हाल में रंगदारी देनी होगी. डॉक्टर समीर ने प्रभात खबर को बताया कि उन्होंने दोपहर 12:20 बजे एसएसपी संजीव कुमार को इसकी सूचना दी ,जिस नंबर से फोन आया था, इसकी भी जानकारी उन्हें दी. डॉक्टर समीर ने फिर दोहराया ,इस माहौल में धनबाद में कैसे रहूंगा. (प्रभात खबर)
अमेजन ने बीआईटी के स्टूडेंट को दिया 44 लाख का पैकेज : बीआईटी सिंदरी में आईटी इंजीनियरिंग के छात्र अनुराग सिंह को अमेजन ने 44लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है. यह संस्थान में किसी भी छात्र को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान ऑफर किया गया अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है .अनुराग को अमेजन से पहले भी एक मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर मिला था लेकिन उसने अमेजन में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में ज्वाइन करने का निर्णय लिया. (प्रभात खबर)
विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ कुंती देवी सपरिवार फिर अनशन पर : बाघमारा प्रखंड की चिताही बस्ती की कुंती देवी अपने पति अशोक महतो, दो पुत्री वह एक पुत्र के साथ बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन पर बैठ गई .चीताही धाम स्थित रामराज मंदिर के पास अशोक की दुकान है. परिवार ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर दबंगई करने का आरोप लगाया है .आरोप है कि उनकी दुकान के पास ईट गिरा सामने टैंकर खड़ा कर दिया गया है. महतो न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. (प्रभात खबर)
धनबाद में भूमि घोटाला में अफसरों और कर्मियों की भूमिका की जांच शुरू : धनबाद के विभिन्न अंचलों में भूमि घोटाले की जांच सीआईडी की टीम ने शुरू कर दी है. टीम ने जमीन की रजिस्ट्री और म्यूटेशन से संबंधित दस्तावेज भी हासिल कर लिए हैं .अब सीआईडी पूरे मामले में अफसरों और कर्मियों की भूमिका की भी जांच करेगी .जांच के दौरान मामले से संबंधित अधिकारियों को नोटिस भेजकर उनका भी पक्ष ले सकती है. इसके बाद सीआईडी पूरे मामले में फाइनल रिपोर्ट लेकर आगे कार्रवाई पर निर्णय लेगी. (प्रभात खबर)
दो अपराधियों से धनबाद परेशान पुलिस नहीं लगा पा रही लगाम : धनबाद रंगदारी के लिए हमेशा से चारागाह रहा है, कुख्यात बिंदु सिंह की बात हो या फिर तेतुलमारी के सूरज सिंह के आतंक की, रंगदरों के आतंक की साया रहने की धनबाद के लोगों की नियति बन गई है .हाल के कुछ वर्षों में यूपी के शूटर अमन सिंह ने व्यापारियों की अमन चैन छीन रखी है. 5 महीने से वासेपुर के प्रिंस खान ने रंगदारी की कमान संभाल रखी है .इन दोनों अपराधियों ने व्यवसाई यों का जीना मुहाल कर दिया है. पुलिस सब कुछ जान कर भी इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है. (हिंदुस्तान)
मुराईडीह में कोयला चोरों ने बीसीसीएल के ओवर मैन को पीटा : कतरास और आसपास के क्षेत्र की कोलियरी में कोयला चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है .कोयला चोरी रोकने पर कोयला चोर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं .ऐसी ही एक घटना एकीकृत मुराईडीह फुलारी टांड़ पैच में मंगलवार की रात दूसरी पाली में घटी .फोटो खींचना पर दो अज्ञात कोयला चोरों ने कार्य का सुपरविजन कर रहे सीनियर ओवर महादेव चौधरी की पिटाई कर दी. (दैनिक भास्कर)
सिनीडीह में 300 फीट बंद गहरी खदान में 17 साल के युवक ने लगाई छलांग, मौत, रेस्क्यू टीम ने निकाला शव : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र संख्या तीन के सोनार डीह स्थित जेल गड़ा बस्ती के समीप 14 नंबर बंद 300 फीट गहरी हवा चा नक में बुधवार की दोपहर 17 वर्षीय रंजीत कुमार उर्फ गरीब भुइयां ने छलांग लगाकर जान दे दी. घटना के 6 घंटे यानी रात 8:30 बजे के बाद बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद खदान के नीचे पानी में तैरता हुआ रंजीत के शव को बाहर निकाला. (दैनिक भास्कर)
4+