देवघर (DEOGHAR) : पूरे तीस दिन रमजान का रोजा रखने के बाद खुशियों का पैगाम लेकर ईद आयी है. ईदगाहों व मस्जिदों में तो ईद की नमाज पूरे दो साल बाद अता की गई. कोरोना के कारण ईद की खुशियों का इजहार थोड़ा प्रभावित हुआ था. आज आपसी भाईचारे का त्योहार ईद देवघर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. देवघर के तमाम ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई. नमाज़ अता करने के बाद लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.
इस मुबारक घड़ी में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी ईदगाह और मस्जिदों के पास पहुंच लोगों को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के मंत्री हाफिजुल हसन द्वारा सभी ईदगाह और मस्जिदों में जाकर लोगों से गले मिल बधाई दी है. छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहा. ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अता करने के बाद लोग एक दूसरे के घर जायेंगे और सेवइयां का आनंद लेंगे.
4+