झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार दिनांक 3 मई 2022 को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
ईसी ने सुबह में सीएम को जारी किसा नोटिस, पूछा – आप पर क्यों न कार्रवाई हो, जल्दबाजी इतनी की विमान से मैसेंजर पहुंचा रांची, शाम 7 बजे कराया रिसीव : केंद्रीय निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को माइनिंग लीज मामले में नोटिस जारी किया, जो सोमवार शाम सात बजे को सीएमओ पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा कि माइनिंग लीज के मामले में जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई हो. आयोग ने जवाब देने के लिए 10 मई तक का समय दिया है. (दैनिक भास्कर)
डोरंडा ईदगाह में सुबह 8:30 बजे ईद की नमाज : झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में एक मई को चांद नजर नहीं आया. एदारा-ए-शरिया, झारखंड ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि राज्य भर में तीन मई को ईद मनायी जाएगी. शरीअत दारुल कजा इमारत शरिया, रांची के काजी मुफ्ती अनवर कासमी ने लोगों से अपील की है कि दुआ करें कि यह ईद पूरे देश में खुशहाली लाए. (दैनिक भास्कर)
जेपीएससी के 60 अफसरों को रखने के पक्ष में नहीं है सरकार : डेढ़ महीने के मंथन के बाद राज्य सरकार इस नतीजे पर पहुंची है कि छठी जेपीएससी के संशोधित रिजल्ट के कारण असफल घोषित किए गए 60 अधिकारियों को नौकरी में रखना संभव नहीं है. राज्य सरकार अपने इस मंतव्य से जल्द ही सुप्रीम कोर्ट को शपथ पत्र के माध्यम से अवगत कराएगी. (दैनिक भास्कर)
रांची में अब सुबह 6:00 बजे से 10:30 बजे तक चलेंगे स्कूल : रांची डीसी छवि रंजन ने सोमवार को स्कूल की समय सीमा में बदलाव का निर्णय लिया है. अब जिले में सभी सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त अन्य स्कूलों में कक्षा संचालन की अवधि प्रात: 6:00 बजे से पूर्वान्ह्न 10:30 बजे तक ही रहेगी. (प्रभात खबर)
ड्रोन से होगी शहर की निगरानी : ईद के मद्देनजर राजधानी में जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैफ की एक कंपनी रैप इको की चार कंपनी समेत होमगार्ड व क्यूआरटी टीम की तैनाती की गई. (प्रभात खबर)
4+