कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार दिनांक 3 मई 2022 को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
धनबाद के चिकित्सक और व्यवसाई से मांगी रंगदारी : धनबाद जेल में बंद कुख्यात शूटर अमन सिंह के गुर्गों ने अब एक डॉक्टर को फोन कर रंगदारी की मांग की है, यही नहीं गुर्गों ने एक व्यवसाई से भी पैसे मांगे हैं. धनबाद में किसी भी डॉक्टर से फोन कर रंगदारी मांगे जाने की यह पहली घटना है. इससे नाराज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने वरीय आरक्षी अधीक्षक संजीव कुमार से मिलकर इस बाबत शिकायत की है. (प्रभात खबर)
अवैध खनन रोकने के लिए बनेगा रोड मैप : आईजी - बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी असीम विक्रांत मिंज ,धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ,ग्रामीण एसपी व अन्य अधिकारियों ने सोमवार को चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ स्थित धरना स्थल का जायजा लिया. निरीक्षण स्थल पर बीसीसीएल सीबी एरिया के अधिकारी भी मौजूद थे. आईजी ने बीसीसीएल के अधिकारी से अवैध खनन स्थल के संबंध में जानकारी ली. बीसीसीएल अधिकारियों का कहना था कि बीसीसीआई द्वारा कभी भी उक्त स्थल पर खनन नहीं किया गया है और यह इलाका उनका लीज होल्ड क्षेत्र नहीं है. (प्रभात खबर)
चार युवक हिरासत में, कड़ाई से पूछताछ : भागा निवासी टायर व्यवसाई रंजीत साहू हत्याकांड मामले में झरिया पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है .रविवार को मृतक के भाई रंजीत कुमार साहू धनबाद एस एस पी संजीव कुमार से मिले. एसएसपी ने कई बिंदुओं पर पूछताछ की. (प्रभात खबर)
विश्वकर्मा में रघुकुल की एंट्री से सियासी गहमागहमी : मई दिवस के बहाने धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में डीओ ट्रक लोडिंग से जुड़े असंगठित ट्रक लोडिंग मजदूरों में रघुकुल की एंट्री के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. करीब 4 वर्षों से असंगठित मजदूरों की आपसी गुटबाजी व मारपीट के बाद से बंद ट्रक लोडिंग का कार्य 2 महीने पूर्व दोबारा शुरू हुआ था. रघुकुल समर्थक जनता मजदूर संघ बच्चा घुट ने- रेस्क्यू कैंटीन हॉल में विश्वकर्मा प्रोजेक्ट लोडिंग पॉइंट के 69 दंगल से चार दंगल संख्या 30, 33,36 व 53 के ट्रक मजदूर यूनियन में शामिल होने का दावा करते हुए अपनी कमेटी की घोषणा की. (प्रभात खबर)
अमीन के पास मिली 236% अधिक संपत्ति, केस दर्ज : भूमि मुआवजा घोटाले के आरोपी रिटायर अमीन साधु शरण पाठक की गर्दन आय से अधिक संपत्ति मामले में फंस गई है. हाउसिंग कॉलोनी के निवासी साधु शरण के खिलाफ धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की प्राथमिकी दर्ज की है. उनकी आय से 236% अधिक संपत्ति मिलने का दावा किया गया है .एसीबी ने भू अर्जन घोटाले में 16 एवं 17 में 4 प्राथमिकी दर्ज की थी. (हिंदुस्तान)
सर्किल रेट नहीं, सड़क की चौड़ाई पर तय होगा प्रॉपर्टी टैक्स : प्रॉपर्टी टैक्स में लगातार हो रहे विरोध के बाद सरकार ने सर्किल रेट पर टैक्स नहीं लेने का फैसला किया है. अब सड़कों की चौड़ाई के आधार पर टैक्स लिया जाएगा. सूडा ने नया रेट जारी कर दिया है. 1 अप्रैल 22 से धनबाद नगर निगम में नया प्रॉपर्टी टैक्स लिया जाएगा. सरकार ने वार्ड वार भवनों का कंस्ट्रक्शन वैल्यू तय कर दिया है. उसी आधार पर नगर निगम की वसूली करेगा. 1 अप्रैल 22 से धनबाद समेत पूरे झारखंड के नगर निकायों में प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली नहीं हो रही है. (हिंदुस्तान)
आंधी से 20 घंटे बिजली गुल : इस सीजन की पहली बारिश ने ही बिजली विभाग की पोल खोलकर रख दी .आंधी बारिश से शहर में 9 घंटे और शहर से बाहर 20 घंटे बिजली संकट से लोग त्राहि त्राहि करते रहे .आंधी बारिश से बिजली के कई उपकरण में खराबी आ गई. हीरापुर गोल्फ ग्राउंड स्थित दो विशाल पेड़ गिरने से बिजली के चार पोल तार सहित टूट कर गिर गए. (हिंदुस्तान)
निरसा के एक घर में मिली डिटोल और हार पिक और टाटा चाय पत्ती की नकली फैक्ट्री : निरसा थाना क्षेत्र के भलजोरिया निवासी पुरुषोत्तम साहू के घर में रविवार की देर रात निरसा पुलिस ने छापेमारी कर नकली फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने वहां भारी मात्रा में नकली टाटा प्रीमियम चाय पत्ती, डिटोल, हैंडवाश की बोतल सहित 70 लीटर रॉ मैटेरियल, टाटा टी और हार्पिक की बोतलें, पैकेट और रैपर जब्त किया. (दैनिक भास्कर)
आज धनबाद खरीदेगा 50 करोड़ का सोना : अक्षय तृतीया मंगलवार को है, मान्यता है कि इस खास दिन पर किए गए किसी शुभ कार्य का क्षय नहीं होता . इसी मौके पर कीमती वस्तु जैसे सोना, चांदी, गाड़ियां जमीन, मकान आदि की खरीदारी की परंपरा है. कोरोना संक्रमण के कारण लोग इस शुभ मुहूर्त का लाभ नहीं उठा पा रहे थे. अब जब संक्रमण के दौरान लगी पाबंदी खत्म हो चुकी है तो 2 साल बाद लोगों का उत्साह चरम पर है. आलम यह है कि 2 साल बाद अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में धन बरसेगा. धनतेरस के बाद यह दूसरा मौका है जब सराफा बाजार में धन की बारिश होगी. (दैनिक भास्कर)
4+