आज रोजेदार देखेंगे ईद का मुबारक चांद, सज गईं मस्जिद की गलियां, बाजार गुलजार


पलामू (PALAMU) : आज रमजान का 30 वां रोजा और ईद की चांद रात है. कल मंगलवार को ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी. पलामू जिला मुख्यालय मेदनीनगर शहर में ईद के लिए छोटी मस्जिद की गलियां सज गई हैं. दुकानों में तरह-तरह की सेवइयां, लच्छा, टोपिया, खुशबूदार इत्र आदि से सज गए हैं. छोटी मस्जिद गलियां गुलजार हो गई हैं. लोग ईद के लिए सेवइयां की खरीदारी कर रहे हैं. बच्चे बूढ़े ईद की नमाज के लिए तरह-तरह की टोपियां खरीदारी कर रहे हैं. पूरी गलियां अतर से खुशबूदार हो गई हैं.
इत्रों की खुशबू से महकती फिजा
छोटी मस्जिद की रौनक भरी गलियों में कीमा, सेवइयां, पटना कोलकाता एवं पलामू की लच्छा बेची जा रही है. खुशबूदार इत्र में 555, जन्नतुल फिरदौस, बेली चंपा आदि नामक इत्र लोगों को खूब पसंद आ रही है. दुकानदार बंटी राईन ने बताया कि पटना, कोलकाता, बनारस और पलामू का लच्छा मार्केट में उपलब्ध है. इसके अलावा कीमामी सेवई, फातिहा सेवई, मलाई लच्छा आदि उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि 2 साल बाद इस साल बाजार में तेजी है और बाजारों में जोरों शोर से खरीदारी कर रही हैं. दुकानदार मिंटू खान ने बताया कि 2 साल के बाद बाजार की हालत में सुधार आया है और बाजार में खरीदारी के लिए ग्राहक उतर रहे हैं. बाजार में रौनक है और ग्राहकों को देखकर दुकानदार के चेहरे पर खुशी है.
आपको बता दें कि इसको लेकर सभी मस्जिद के कमेटियों ने तैयारी पूरी कर ली है किसी भी नमाजी को ईद के लिए नमाज की भी परेशानी नहीं होगी.
रिपोर्ट : जफर महबूब, पलामू
4+