कोल लोडिंग सप्लाई चेन को लेकर रेल मंत्रालय रेस, निरीक्षण के लिए अफसर को भेजा


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में बिजली उत्पादन पर संकट को लेकर कोयले की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. भारत सरकार के निर्देश पर कोयला मंत्रालय पावर प्लांट्स को कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए रेलवे बोर्ड को विशेष दायित्व दिया है.
कोयले के अभाव में उत्पादन क्षमता प्रभावित
रेलवे बोर्ड कोयले आपूर्ति के लिए सप्लाई चेन सुनिश्चित कर रहा है. इसके लिए बोर्ड के विशेष अधिकारी अलग-अलग कोयला कंपनियों से संपर्क में हैं. पिछले दिनों केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी झारखंड के दौरे पर आए थे. उन्होंने पावर प्लांट्स को कोयले की आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए कोयला कंपनियों को निर्देशित किया था. इसी कड़ी में रेल मंत्रालय के मेंबर ट्रैफिक संजय मोहंती धनबाद आए हैं. सूत्रों के अनुसार रेलवे के माध्यम से कोयले की आपूर्ति तेज करने के लिए समन्वय कर रहे हैं. रेलवे यातायात की व्यवस्था का भी में धनबाद रेल मंडल में निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बीसीसीएल और सीसीएल के अधिकारियों से इस संबंध में विचार विमर्श किया है. झारखंड समिति पूरे देश में बिजली उत्पादन में कमी की वजह से गर्मी के इस मौसम में आपूर्ति पर असर पड़ा है. कई पावर प्लांट्स के पास कोयले का अभाव देखा जा रहा है. इससे उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है.
4+