जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार दिनांक 30 April 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
पूर्वी सिंहभूम के सभी स्कूल सुबह 10.30 तक ही संचालित होंगे, भीषण गर्मी को लेकर उपायुक्त ने जारी किया आदेश : पूर्वी सिंहभूम में भयंकर गर्मी पड़ रही है. पारा 44.6 डिग्री तक पहुंच गया है. इसको देखते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के सभी स्कूलों को 10.30 तक ही संचालित करने के आदेश दिए हैं. ( प्रभात खबर )
विवादित बोल पर मंत्री के खिलाफ केस दर्ज : झारखंड के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हफीजुल अंसारी के जहांगीरपुरी मामले पर विवादित बयान के खिलाफ जमशेदपुर के साकची थाने में भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह ने केस दर्ज कराया है.उन्होंने कहा कि उक्त बयान सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाला है. (हिंदुस्तान)
गार्डेन रीच में रेलवे जीएम से मिला चैंबर का प्रतिनिधिमंडल, टाटानगर में सुविधाओं को बढ़ाने की मांग : अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में सिंहभूम चैंबर of कामर्स का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता गार्डनरीच में द पू रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी से मिला और विभिन्न मांगें रखी.इनमें शालीमार/जयपुर एक्सप्रेस को नियमित करने, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का जयपुर तक विस्तार करने की मांग प्रमुख रही जिसके पूरा होने को लेकर आश्वासन मिला. (उदितवाणी)
पुलिस और पत्रकारों से टोल प्लाजा पर सरेआम दादागिरी, आरकेएलएफ ए के सीपीओ को गिरफ्तार किया जाएगा - थाना प्रभारी : कांड्रा थाना के तहत टोल प्लाजा पर पुलिस और दो पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की करने और मोबाइल कैमरा छीनने के आरोपी रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी के सीपीओ शक्तिपदो सेनापति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकारों ने कांड्रा थाना पर धरना दिया.गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. (चमकता आईना)
उड़ीसा-झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार अपराधी फरार : उड़ीसा-झारखंड पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बिरसानगर से साइबर अपराधी कुश कुमार को गिरफ्तार किया गया था.गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर उड़ीसा पुलिस उसके साथी की तलाश में छापेमारी कर रही थी कि छोटा पुलिया के पास कुश कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.इस दौरान झारखंड पुलिस साथ नहीं थी. (न्यू इस्पात मेल)
4+