कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें शनिवार दिनांक 30 अप्रैल कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
झरिया में टायर शोरूम के मालिक को गोलियों से भूना : झरिया सिंदरी मार्ग पर ऊपर कुली में अपराधियों ने एमआरएफ टायर शोरूम के मालिक भागा निवासी रंजीत साहू को गोलियों से भून डाला. उन्हें पांच गोली मारी गई. घटना शुक्रवार शाम 4:30 बजे की है. व्यवसाई को काफी करीब से गोली मारी गई, अपराधियों ने दुकान में सफाई कर रही कमला देवी को धक्का देकर गिरा दिया ,इसे उसका सिर फट गया .देर रात रंजीत के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, इसमें 5 गोली लगने की पुष्टि हुई, दो गोली शरीर में फंसी हुई मिली, एक गोली सिर में और एक गोली कमर के पास मिली. (प्रभात खबर)
मीडिया के लिए अपनी साख बचाए रखना सबसे बड़ी चुनौती-हरिवंश : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि मीडिया के लिए अपनी साख बचाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है. आज के परिपेक्ष में खासकर प्रिंट मीडिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं लेकिन उतने ही बड़े अवसर भी हैं .आज खबरों के कई माध्यम लोगों के सामने हैं, ऐसे में पैसा लगाकर अखबार कौन पढ़ना चाहेगा. चाय के साथ अखबार पढ़ने का जमाना भी नहीं रहा, ऐसे में नई पीढ़ी सुबह उठती नहीं है .इन सब के बीच आज सत्यता का भी सवाल उठने लगा है. मुख्य अतिथि हरिवंश शुक्रवार को धनबाद के आई आई टी आई एस एम के गोल्डन जुबली हॉल में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव एवं पत्रकारिता के अतीत वर्तमान एवं भविष्य पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे. (प्रभात खबर)
रेलवे पार्सल में विजिलेंस का छापा : हाजीपुर से आई विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को पार्सल ऑफिस में छापेमारी की .पार्सल ऑफिस में कागजात की जांच की ,इसके अलावा पार्सल में रखे सामानों के साथ-साथ बीकानेर कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पार्सल यान के सामानों की भी जांच की .विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी कि पार्सल से आने वाले सामान के पेपर में गड़बड़ी हो रही है. 200 किलो सामान 100 किलो के पेपर पर ही लाया जा रहा है. शिकायत के आधार पर मोबाइल से जुड़े सामान के पेपर की जांच की गई. (प्रभात खबर)
शहर में 9 घंटे बिजली गुल ,भीषण गर्मी में तड़पे लोग : जिले में बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है .दिन प्रतिदिन संकट और गहराता जा रहा है. पहले तो आधी रात तक बिजली काटी जाती थी लेकिन गुरुवार की बीती रात जिस तरह बिजली कटौती हुई ,इससे लोगों में विभाग के प्रति और आक्रोश भड़क गया .पूरी रात लोगों को 4 घंटे से अधिक बिजली संकट का सामना करना पड़ा. विभाग भी तकनीकी समस्या गिना कर बिजली कटौती में पीछे नहीं रहा. शहरी क्षेत्र में किस्तों में 9 घंटे और ग्रामीण एरिया में 12 घंटे से अधिक देर तक बत्ती गुल रही. (हिंदुस्तान)
एक लाख लोगों को नहीं मिला पानी : लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को एक लाख से अधिक लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिला. इससे लोगों में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रति आक्रोश देखा गया. भूली पॉलिटेक्निक और मटकुरिया क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रही .गुरुवार को स्टील गेट छोड़कर अन्य दोनों जल मीनारों से जलापूर्ति बाधित रहने की सूचना दी गई थी .यह भी कहा गया था कि पाइप शिफ्टिंग के अगले दिन सभी जल मीनार से जलापूर्ति की जाएगी बावजूद 3 जल मीनार से सप्लाई बाधित रही. (हिंदुस्तान)
बिजली व पानी की मांग के साथ सड़क पर उतरे भाजपाई, निगम कार्यालय को घेरा : जिले में व्याप्त बिजली संकट ,पानी संकट समेत अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को सांसद विधायक, पूर्व मेयर समेत महानगर भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. घेराव के बहाने भाजपा नेताओं ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया .निगम कार्यालय के घेराव के पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद मैदान से पैदल मार्च निकाला. पुलिस लाइन, हीरापुर होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचा. (दैनिक भास्कर)
हे मरीज इंतजार करिए, धरती के भगवान अभी घर पर हैं : शहर ही नहीं ,प्रखंडों में भी सरकारी स्वास्थ्य सेवा बेहाल है .स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिक उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, डॉक्टरों की तैनाती है. लेकिन इन केंद्रों पर पदस्थापित डॉक्टर भी समय पर नहीं आते, लिहाजा केंद्रों पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को घंटों डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है. केंद्र में चिकित्सक हमेशा देर से आते हैं, लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग व्यवस्था में सुधार करने की बजाय लापरवाह बना बैठा है. चिकित्सक की गैरमौजूदगी में भी गंभीर मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है. कुछ ऐसे भी केंद्र है जहां डॉक्टरों अवकाश पर है लेकिन विभाग की ओर से कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया गया है. (दैनिक भास्कर)
4+