क्या मई के फर्स्ट वीक में ही शुरू हो जाएगी स्कूलों की गर्मी छुट्टी, मंत्री ने कही यह बात


रांची (RANCHI) : झारखंड में भीषण गर्मी के बीच बच्चों की परेशानी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की मांग पिछले कुछ दिनों से उठ रही है. इसके बीच सूबे के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि मौसम की तल्खी देखते हुए प्राइवेट स्कूल प्रबंधन अपने विवेक पर बच्चों को राहत देने का फैसला कर सकते हैं. कहा कि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन समिति को कोई भी फैसला लेने का अधिकार है. बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी पढ़ाई को देखते ही कोई कदम उठाया जा सकता है. बता दें कि ज्यादातर स्कूलों में 16 मई से 21 मई के बीच गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो रही हैं. पर गर्मी के तेवर उससे पहले से ही तल्ख हैं.
गौरतलब है कि झारखंड में अप्रैल के अंतिम दस दिन झुलसाने वाले रहे. हालांकि ज्यादातर स्कूलों का समय बदल गया है, पर सुबह 11 बजे तक घर लौटना भी नन्हें मुन्नों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा. हीट वेव के बीच स्कूल जाना बच्चों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है. बिजली की किल्लत और अहले सुबह के स्कूल के कारण बच्चों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही. राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है, पर राजधानी रांची समेत कई जिलों में राहत की कोई उम्मीद सामने नहीं दिखती. राज्य की राजधानी रांची समेत पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के अलावा गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा एवं गिरिडीह जिले में कहीं-कहीं लू चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं, 30 अप्रैल को राज्य के गढ़वा और पलामू जिले में कहीं-कहीं लू चलने की आशंका जतायी है.
4+