सूदखोरों के चंगुल में ऐसा फंसा सुंदर कि थम गई सांस की रफ्तार !


बोकारो (BOKARO) : बीच गैरमजरूआ बस्ती के समीप शुक्रवार को उस वक्त सनसनी का माहौल हो गया जब रेल पटरी पर सीसीएल कर्मी का शव मिला. घटना गोमो-बरकाकाना रेल खंड पर शुक्रवार सुबह की है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए. मृतक की पहचान सुन्दर रविदास (56 वर्ष) के रूप में हुई है.
सूदखोरों की वजह से था परेशान
जानकारी के अनुसार मृतक सीसीएल गोविंदपुर में कार्यरत था. मृतक के दो बेटे और चार बेटी हैं. सभी बच्चे शादीशुदा हैं. मृतक स्वांग पुराना माइनस क्वार्टर में रहता था. वैसे वह गोमो के आमटांड का निवासी था. उनके बेटे घर पर ही रहते हैं. मृतक क्वार्टर में अकेले रहता था. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत होता है. फिर भी इस संबंध में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सुंदर रविदास सीसीएल में जरूर काम करता था, लेकिन वह सूदखोरों के चंगुल में फंसा हुआ था. सूदखोर के चंगुल में फसे रहने के कारण वह परेशान रहता था. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच में जुटी है.
रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो
4+