गांव की सरकार : मां को मुखिया बनाने के लिए चुनावी रेस से पीछे हटे प्रदीप टुडू


धनबाद (DHANBAD) : पंचायत चुनाव को लेकर पूर्वी टुण्डी प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों के नाम वापसी के लिए बुधवार को पहले दिन रूपन पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रदीप टुडू ने अपना नामांकन वापस ले लिया. प्रदीप टुडू एवं उनकी मां मिलोनी टुडू दोनों ही ने रूपन पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र जमा किया था. प्रदीप टुडू ने अपनी मां के लिए चुनाव मैदान से हटने का फैसला किया, वर्तमान में मिलोनी टुडू रूपन पंचायत से मुखिया रह चुकी है. रूपन पंचायत से एक मुखिया प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद पंचायत से अब कुल सात मुखिया प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं.
मुखिया उम्मीदवारों का संख्या वॉर विवरण इस प्रकार है
मैरानवाटाँड़ पंचायत से 03 प्रत्याशी, चुरुरिया पंचायत से - 06 प्रत्याशी, उकमा पंचायत से -06 प्रत्याशी, मोहलीडीह पंचायत से- 04 प्रत्याशी, रघुनाथपुर पंचायत से- 04 प्रत्याशी,.लटानी पंचायत से- 07 प्रत्याशी,रामपुर पंचायत से- 05 प्रत्याशी, पंडरा-बेजडा़ पंचायत से- 05 प्रत्याशी, रूपन पंचायत से- 07 प्रत्याशी
इस प्रकार प्रखंड के कुल नौ पंचायतों से अभी तक कुल 47 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कल 28 अप्रैल नाम वापसी का अंतिम दिन है.
4+