क्यों हो गई गिरिडीह के इस मजदूर की मौत !


गिरिडीह (GIRIDIH) : बुधवार को गिरिडीह में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक 55 वर्षीय मजदूर शमशेर अंसारी बेहोश होकर गिर पड़े. मामला बरवाडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. वहां मौजूद लोग आनन फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
परिजनों के मुताबिक शमशेर बिल्कुल स्वस्थ थे. आमदिनों की तरह ही आज भी काम के लिए घर से निकले थे. ऐसे में अचानक कैसे बेहोश हो गए, और कैसे उनकी मौत हुई, वे समझ नहीं पा रहे हैं. परिजन बिना पोर्स्टमार्टम के शव को अपने साथ ले गए. जब चिकित्सक से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिना पोस्टमार्टम के मृत्यु का कारण नहीं बताया जा सकता.
4+