देवघर में सात जुआरी धराए, बरामद हुआ यह सब कुछ


देवघर (DEOGHAR) - सारठ और पालाजोरी थाने की पुलिस ने जुआ अड्डा का भंडाफोड़ किया है. सारठ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के कोलगी में छापेमारी कर पुलिस ने लॉटरी खेलने और खेलवाने वाले को सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 87 हज़ार 170 रुपया नगद, 6 मोबाइल, 13 ताश की गड्डी औऱ 3 लाख 95 हज़ार रुपए मूल्य की लॉटरी का टिकट बरामद किया है.
कई लोग हुए ठगी के शिकार
सारठ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि गिरफ्तार सभी जुआ के खेल के शातिर खिलाड़ी हैं. इनके द्वारा लॉटरी के खेल में कई लोगों को ठगा भी गया है. फिलहाल पुलिस इनसे कड़ाई से पूछताछ कर इनके नेटवर्क का पता लगा रही है. जुआ के अड्डा पर पुलिसिया कार्यवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+