आकांक्षी जिलों में चल रहे योजनाओं की केंद्रीय मंत्री ने समीक्षा की, कहा - पीएम मोदी का सपना साकार हो रहा


लोहरदगा ( LOHARDAGA) -केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा रसायन उर्वरक एवं कृत्रिम उर्जा मंत्रालय भारत सरकार ने भाजपा जिला कार्यालय बख्शीडिपा में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा चुने गए आकांक्षी जिलों में केंद्र सरकार के द्वारा 2018 से चल रहे प्रवास योजना के तहत जिले में केंद्र द्वारा चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें मोदी जी के द्वारा देखे गए सपने साकार होते नजर आ रहे हैं, प्रधानमंत्री के निर्देश पर ही जिला प्रशासन के साथ समीक्षा की है सारे विभाग के विषय का आंकलन बैठक में की गई, जिला में योजनाओं को लेकर प्रशासन के सकारात्मक प्रयास किया हैं. आज छोटे छोटे कारोबारी अपने कारोबार को स्थापित कर बड़े कार्यों को कर रहे हैं. आज जिले में गारमेंट इंडस्ट्री के माध्यम से लगभग 80 महिलाएं रोजगार से जुड़ी हैं वही पतझड़ के मौसम में पत्ते को संजोकर उसका मार्केटिंग कर लगभग 300 महिलाएं लाभान्वित हो रही है. समाज में हो रहे डायन बिसाही को दूर करने, बाल तस्करी ,बाल विवाह जैसे समाज को प्रभावित कृत्य को लेकर जागरूक करना हमारा मौलिक कर्तव्य है. झारखंड में सरकार अपने मौलिक कर्तव्यों को केंद्र के ऊपर दोषारोपन कर जनता को जन सुविधा मुहैया न कराकर उसे लाभ से वंचित करना एकमात्र लक्ष्य बना लिया है. उसका एक मैं जीता जागता उदाहरण विद्युत की लचर व्यवस्था को देखकर बोल सकता हूं आज सुबह से लगातार बिजली आ रही है जा रही है. इसमें झारखंड सरकार की सबसे बड़ी कमजोरी है. आज हम बिजली उत्पादन में कहीं भी कमजोर नहीं है परंतु झारखंड सरकार अपनी जनता को बिजली खरीदकर मुहैया नहीं कराना चाहती. उनसे मेरा आग्रह है कि सरकार जनता की सुविधाओं को उपलब्ध कराएं।वही किसानों को लेकर मंत्री ने कहा कि कुसुम योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को विद्युत की कमी ना हो इसलिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने की योजना बनाई है इससे किसान स्वयं भी लाभान्वित होंगे साथ ही उनकी जरूरत से ज्यादा यदि उर्जा संग्रह होती है तो उसे दूसरे को देख कर आर्थिक रूप से भी सफल हो सकते हैं मोदी जी का लक्ष्य है हमारे किसान अन्न के साथ-साथ ऊर्जा का उत्पादन करना करें। मोदी जी के नेतृत्व में बनी केंद्र की सरकार लगातार समाज के लोगों को आर्थिक स्वालंबन एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने लक्ष्यों के साथ निरंतर कार्यों को कर रही और अनेकों योजनाओं को बनाई है जो कि धरातल में स्पष्ट दिखाई देते हैं अब इसे गैर भाजपा शासित सरकार का भी कर्तव्य बनता है कि जनता के हितों को देखते हुए जातिगत एवं परिवारवाद से उठकर इसका लाभ के लिए प्रेरित करें जिससे समाज में बैठे अंतिम व्यक्तियों को भी इसका लाभ मिल सके
रिपोर्ट - गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+