धनबाद इवनिंग अपडेट : एक नजर में पढ़िए दिन भर की खबरें
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद (DHANBAD) : धनबाद बार एसोसिएशन में आधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के निर्माण का भूमि पूजन सोमवार को वैदिक रीति रिवाज से हुआ. इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव व वरीय अधिवक्ताओं ने 51 नारियल फोड पूजा की शुरुआत की. भूमि पूजन के दौरान धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा भी उपस्थित थे. इस मौके पर न्यायाधीश ने कहा कि अधिवक्ताओं के सुख -सुविधाओं के लिए भवन निर्माण बहुत आवश्यक था.
धनबाद (DHANBAD) : झरिया बाजार के लाल बाजार रोड स्थित बड़े कुए में एक युवक ने सुबह 9 बजे कूदकर जान दे दी. युवक के कुए मे कूदने की खबर पूरे क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई , जिसके बाद भारी संख्या मे लोग कुआं के पास जुट गए. मृतक युवक का नाम सपन धीवर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष था. सपन मानबाद का रहने वाला था. वह पेशे से मछली विक्रेता का काम करता था. मृतक की भाभी तपोषि देवी के अनुसार सपन रोजाना अत्यधिक शराब का सेवन करता था.
धनबाद(DHANBAD) : रणधीर वर्मा चौक पर जिला दलित सेना के बैनर तले सड़क विस्तारिकरण से प्रभावित फुटपाथ दुकानदार आमरण अनशन पर बैठ गये है. काको से लेकर गोल बिल्डिंग ,धनबाद तक 8 लेन की सड़क का निर्माण किया जा रहा है,जिसमे काफी संख्या में फुटपाथ दुकानदार प्रभावित हुए है. दुकानदारो की रोजी रोटी छीन गई है. फुटपाथ दुकानदारो को इसके बदले मुआबजा देने की बात कही गई थी. लेकिन अब तक नही दी गई है. इसके पहले दुकानदारों ने धरना भी दिया था.
धनबाद (DHANBAD) : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड की सुनवाई के दौरान सोमवार को बचाव पक्ष व अभियोजन के बीच डेढ घंटे तक कड़ी बहस हुई. आज पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह समेत ग्यारह का सफाई बयान दर्ज किया जाना था, सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कोर्ट में पेश भी किया गया. परंतु संजीव सिंह ,पंकज सिंह ,एवं डब्ल्यू मिश्रा की ओर से उनके अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ,पंकज प्रसाद एवं देवी शरण सिन्हा ने आवेदन देकर कहा कि उन्हें अभियुक्तों से पूछे जाने वाले प्रश्नों की पूरी सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि वह उसका जवाब लिखित रूप में दे सके.
धनबाद (DHANBAD) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिविल कोर्ट ,धनबाद में 14 मई को एक दिवसीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन करेगा. नेशनल लोक अदालत में पक्षकार कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित हो सकते है. उपरोक्त बातें सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही.
धनबाद (DHANBAD) : जिला और पुलिस प्रशासन के ताबड़तोड़ छापेमारी के बावजूद धनबाद जिले में कोयले के अवैध उत्खनन का सूचकांक अभी टॉप पर है. कोयला चोर ,तस्करों और 'रिमोट' से गैंग चलाने वाले लोगों में किसी का भी तनिक भय नहीं है. इस काले धंधे में लगे लोग सिर्फ अवैध उत्खनन की ही फुलप्रूफ व्यवस्था नहीं की है बल्कि कोयले की मार्केटिंग की भी उनके पास ठोस इंतजाम है. केवल लोकल स्तर पर ही कोयले की खपत नहीं होती बल्कि फर्जी जीएसटी बनाने वाले गिरोह भी सक्रिय है और 300 से 400 रुपये प्रति टन के हिसाब से पेपर तैयार करते है. बता दे कि कोयला चोरी ,इललीगल माइनिंग के सारे रिकॉर्ड पीछे छूट गए हैं.
धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के जोड़ापोखर में एक प्रेम कहानी का मात्र छह माह में ही अंत हो गया. जेलगोड़ा मनसा मंदिर के पास भाड़े के मकान में रहने वाली 24 वर्षीय शोभा देवी का शव उसके ससुराल में संदेहास्पद परिस्थिति में सोमवार की सुबह मिला. यहां शोभा अपने 28 वर्षीय पति मनोज के साथ रहती थी. मृतका के पिता पाथरडीह निवासी सब्जी विक्रेता ने दहेज के लिए शोभा की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है. पुलिस मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
धनबाद (DHANBAD) : झरिया -सिंदरी रोड में अर्द्ध निर्मित मैरिज हाल सोमवार की दोपहर में भरभरा कर गिर गया. सूचना पाकर आसपास के लोग जुटे।,झरिया- सिंदरी रोड स्थित मिनी आईटीआई के समीप घनी आबादी के बीच पुराने भवन को रिमॉडलिंग कर व्यवसाय के तौर पर मैरेज हाल बनवाया जा रहा था , जिसका छत सहित एक हिस्सा गिर गया. संयोग अच्छा था की वहां पर मजदूर दुसरे हिस्से में काम कर रहे थे, नहीं तो बढ़ा हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता है.
धनबाद (DHANBAD) : जोड़ापोखर की झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क किनारे फुसबंग्ला शिव मंदिर के मुख्य द्वार सोमवार की सुबह प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा पाए जाने से तनाव हो गया, हालांकि समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने पुलिस के सहयोग से अवशेष को हटा कर उक्त स्थल की सफाई कर दी गई है.मंदिर के निकट कई फूल बिक्रेता दुकान लगाते हैं, सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की दुकान सहित मुख्य द्वार पर अवशेष पड़े है. तुरंत जोड़ापोखर पुलिस को सूचना दी गई.
4+