धनबाद में भरभरा कर गिर गया मैरिज हॉल, तस्वीर में देखिए-कैसा हुआ हाल


धनबाद (DHANBAD) : सोमवार को जहां दक्षिणी दिल्ली में एक इमारत के ढहने की खबर आयी, वहीं झारखंड के झरिया -सिंदरी रोड में अर्द्ध निर्मित मैरिज हाल भी दोपहर में भरभरा कर गिर गया. सूचना पाकर आसपास के लोग जुट गए. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, पर एक गाय घायल हो गई.
कल ही हुई थी छत की ढलाई
झरिया- सिंदरी रोड स्थित मिनी आईटीआई के समीप घनी आबादी के बीच पुराने भवन को रिमॉडलिंग कर व्यवसाय के तौर पर मैरेज हाल बनवाया जा रहा था. मैरेज हॉल के अगले हिस्से की छत की ढलाई रविवार को देर शाम को हुई थी. यही नव निर्मित छत सहित एक हिस्सा गिर गया. संयोग अच्छा था कि वहां पर मजदूर दूसरे हिस्से में काम कर रहे थे, नहीं तो बड़े हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता है. पास में पिंटू नामक युवक गाय को चारा दे रहे थे. जैसे ही मैरेज हाल की दीवार व छत गिरने का आभास हुआ कि पिंटू वहाँ से भाग गया. कुछ ही क्षण में दीवार छत सहित जमींदोज हो गई. इसकी चपेट में आने से एक गाय घायल हो गयी है.
4+