...और इस तरह खत्म हो गई धनबाद की एक LOVE STORY, जानिए क्या है मामला


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के जोड़ापोखर में शादी के बाद एक प्रेम कहानी का मात्र छह माह में ही अंत हो गया. जेलगोड़ा मनसा मंदिर के पास भाड़े के मकान में रहने वाली 24 वर्षीय शोभा देवी का शव उसके ससुराल में संदेहास्पद परिस्थिति में सोमवार की सुबह मिला. यहां शोभा अपने 28 वर्षीय पति मनोज के साथ रहती थी. मृतका के पिता पाथरडीह निवासी सब्जी विक्रेता ने दहेज के लिए शोभा की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है. पुलिस मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कई वर्षों से चल रहा था शोभा और मनोज का प्रेम प्रसंग
बताया जाता है कि पाथरडीह निवासी शोभा और मानपुर के रहने वाले मनोज शर्मा का प्रेम प्रसंग कई वर्षों से चल रहा था. दोनों एक ही जाति के थे. छह माह पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था. इसके बाद मनोज और शोभा जियलगोरा में किराए के घर में रहने लगे. मनोज का कहना है कि शोभा ने रविवार की देर रात एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार को सुबह में मनोज शोभा को फंदे से नीचे उतार कर जामाडोबा अस्पताल ले गया, जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद शोभा को मृत घोषित कर दिया. मनोज ने ही घटना की जानकारी जोड़ापोखर पुलिस और शोभा के परिजनों को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, इसके बाद जामाडोबा अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा दिया.
ससुराल वालों पर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप
इधर, मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए शोभा को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया. मृतिका के परिजन मौत की खबर मिलने पर धनबाद अस्पताल पहुंचे, कहा कि शोभा के ससुराल वाले एक लाख रुपये की बाइक की मांग रहे थे. नहीं देने पर आए दिन उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. वहीं शोभा के पति मनोज का कहना है कि दहेज प्रताड़ना की बात बेबुनियाद है. हम दोनों ने प्रेम विवाह किया था, इसलिए शोभा के परिजन नाराज थे. शोभा ने अचानक आत्महत्या क्यों की, यह हम भी नहीं जानते. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी में हमेशा विवाद होता रहता था. बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी डिगवाडीह की एक मिठाई दुकान में काम करते थे. वहीं जोड़ापोखर थाना की पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+