धनबाद (DHANBAD) : घर में पति-पत्नी के बीच तू-तू मैं-मैं अनोखा नहीं. पर कोर्ट में अपने झगड़े सुलझाने पहुंचे दंपती कैंपस में ही मारपीट की नौबत तक पहुंच जाएं तो तमाशा बनना लाजिमी है. पति-पत्नी के बीच का ऐसा ही झगड़ा सोमवार को धनबाद कोर्ट परिसर में तमाशा बन गया.
यह है मामला
केस की तारीख पर धनबाद कोर्ट पहुंचे पति -पत्नी लेकिन किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया. कोर्ट परिसर में हंगामा जैसा माहौल बन गया. पत्नी ने पति पर पीटने का आरोप लगाया है, वहां मौजूद लोग और पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला सलटाया. पति -पत्नी दोनों चिरकुंडा के रहने वाले हैं और दोनों में विवाद चल रहा है. पत्नी राजन दास पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है तो पति ने भी पत्नी पर मुकदमा कर दिया है. मुकदमा के बाद पत्नी ने भी पति पर केस दर्ज करवाया है. इसी मामले में दोनों आज कोर्ट आए थे. पत्नी का कहना है कि 2016 में हम दोनों की शादी हुई थी, शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले हमें प्रताड़ित कर रहे हैं, पति हमें रखना नहीं चाहता है, वार्ड सदस्य का धौस दिखाकर हमें परेशान करता है.
रिपोर्ट : प्रकाश महतो, धनबाद
4+