झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बस दो हफ्ते की !
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क ( TNP DESK ) : झारखंड में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की गर्मी छुट्टी में कटौती की जा रही है. इस बार शिक्षकों को 2 सप्ताह की ही छुट्टी मिल पाएगी. इस दौरान जो शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में व्यस्त हैं. उन्हें उनका क्षतिपूर्ति अवकाश बाद में दिया जाएगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसे निर्धारित करने की तैयारी कर रही है.
एक दिन बिना पाठयपुस्तकों के
सरकारी स्कूलों में बैक टू स्कूल कैंपेन चलाया जा रहा है. जिसमें सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जा रहा है .साथ ही बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है .स्कूलों में सप्ताह में एक दिन बिना पाठयपुस्तकों के छात्र-छात्राओं को पढ़ाना है. इसके अलावा स्कूल से बाहर गए बच्चों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
रिपोर्ट : किक्की सिंह, रांची
4+