झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार दिनांक 25 अप्रैल को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
इस गुड़िया का बचपन छीना....इन चार गुड्डों ने : खूंटी के तोरपा में 10 साल की मासूम बच्ची परिचित की शादी में आयी थी. लेकिन उसे पता नहीं था कि जिस उम्र के बच्चों के साथ वह गुड्डा-गुड्डी से खेलती है, उसी उम्र के बच्चे उसका बचपन छीन लेंगे. दरअसल बच्ची का डीजे पर डांस को लेकर 10 से 14 साल के चार से 6 बच्चों से विवाद हो गया. बाद में बच्चों ने बदला लेने के लिए बच्ची को जबरन उठा कर सुनसान जगह पर ले गए. जहां उसके साथ ज्यादती की. (दैनिक भास्कर)
7 कोयला माफिया से परेशान डीएफओ ने डीसी से कहा, इन्हें जिला बदर करें : दुमका में हो रहे अवैध कोयला खनन पर वहां के जिला वन अधिकारी अभिरूप सिन्हा ने उपायुक्त रवि शंकर शुक्ल को पत्र लिख कर कहा है कि स्थिति विषम है. 7 अभियुक्तों को जिला बदर करने की कार्रवाई करें. (दैनिक भास्कर)
न फंड, न मैनपावर...रांची में वैक्सीनेशन की रफ्तार थमी : देश में कोरोना के केस में एक बार फिर इजाफा हो रहा है. राजधानी दिल्ली में हर रोज एक हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. बड़ी संख्या में यात्री विमान ट्रेनों से रांची पहुंच रहे हैं. ऐसे में रांची में भी चिंता बढ़ गई है. पिछले आठ दिनों में रांची में 30 नए मरीज मिले हैं. रविवार को भी एक्टिव मरीज 21 हैं. रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जांच संजीदगी से हो तो संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. दूसरी ओर कोरोना के बचाव के लिए होने वाला वैक्सीनेशन अभियान भी थम सा गया है. रांची में चुनिंदा केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन हो रहा. (दैनिक भास्कर)
बूस्टर डोज - 1.72 करोड़ लोगों को खरीदना होगा : कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच बूस्टर डोज पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बचाव के लिए 18+ के सभी लोगों को बूस्टर डोज की सलाह दी है. लेकिन सरकार स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर और 60+ की आयु के लोगों को ही फ्री टीका लगाएगी. झारखंड में 18+ की आबादी 21046083 है. इसमें 17217734 की आबादी को खुद बूस्टर डोज लेना होगा. (प्रभात खबर)
बालूमाथ के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या : लातेहार जिले के माही रेलवे करेज साइडिंग में रविवार सुबह नौ बजे छह अपराधियों ने झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की गोली मार कर हत्या कर दी. (प्रभात खबर)
4+