कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार दिनांक 25 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
निरसा क्षेत्र में चोरी का कोयला ढोने में लगी है करीब 10000 बाइक, रोज 1500 एक का भाड़ा : पूरे जिले में कोयला चोरी चरम पर है. निरसा भी इसमें पीछे नहीं है. डुमरी जोड़ हादसा इसका सबूत है. खनन माफिया क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों टन कोयला की चोरी कर रहे हैं. यह कोयला खनन स्थलों से डिपो अथवा उद्योग तक पहुंचाने में बाइक, स्कूटर ट्रैक्टर व साइकिल का सहारा लिया जाता है. इस काम में लगभग 10,000 बाइक लगी हुई हैं. एक बाइक का भाड़ा रोज 1500 रुपए लिया जाता है, दूसरी ओर गलफर बाड़ी में बाइक व स्कूटर की जगह ट्रैक्टर से कोयले की ढुलाई अधिक होती है. यहां डुमरी जोड़ हादसा होने के बाद 2 दिन काम बंद था. रविवार से फिर काम शुरू हुआ है. गलफर बाड़ी से दूधिया पानी स्थित उद्योगों में कोयला ढोने में लगभग 70 ट्रैक्टर लगे हुए हैं. ट्रैक्टर का भाड़ा प्रति ट्रिप 12 से 15 सो रुपए तय है. (प्रभात खबर)
निरसा में टैंकर ने टेंपो को ठोका बच्चा समेत 2 यात्रियों की मौत : निरसा के देबियाना गेट पर रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय एक बच्चे समेत 2 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग जख्मी हो गए. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है. निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा कि टैंकर ने टेंपो को पीछे से धक्का मारा, इसमें 2 लोगों की मौत हुई है. (प्रभात खबर)
रिश्वत मांगने की सूचना लीक करने पर एसीबी इंस्पेक्टर सस्पेंड : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ,एसीबी धनबाद में पदस्थापित इंस्पेक्टर नवीन प्रसाद को रिश्वत मांगने की सूचना लीक करने के आरोप में एसीबी मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच व कार्रवाई शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है. विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बिंदु पर आगे निर्णय लिया जाएगा. उनके निलंबन होने की वजह से उनके पास अनुसंधान के लिए जो केस पहले से दिए गए थे, उसे भी दूसरे 3 इंस्पेक्टर को सौंप दिए गए हैं. (प्रभात खबर)
रेलवे में अब नहीं निकलेगा टेंडर e-auction से लगेगी बोली : रेलवे में टेंडर प्रथा से तौबा करने की तैयारी है. कमर्शियल विभाग में कमर्शियल आय और गैर यात्री आय के काम की बोली ई ऑक्शन के जरिए लगाई जाएगी .रेलवे बोर्ड की विशेष टीम ने इसके लिए मसौदा तैयार किया है. आने वाले दिनों में एक काम का जिम्मा पूरे डिवीजन में एक ही एजेंसी को देने का निर्णय लिया गया है. शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने सभी डीआरएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर इस पर मंथन किया. (हिंदुस्तान)
27 को टूटेगा गर्मी का रिकॉर्ड, पारा पहुंचेगा 44 डिग्री : गर्मी से परेशान लोगों को अभी और गर्मी झेलनी होगी .27 अप्रैल को इस साल गर्मी का रिकॉर्ड टूटेगा और तापमान 44 डिग्री तक पहुंचेगा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने इसकी संभावना जताई है. इस दौरान धनबाद में लू चलेगी. रविवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया .अगले 4 दिनों तक हर दिन गर्मी बढ़ती ही जाएगी. (हिंदुस्तान)
बिना हेलमेट पहने दोपहिया से दिखे तो खदेड़ कर पकड़ रही पुलिस, चोरी का कोयला लदा है तो बिना हेलमेट, नंबर के भी ग्रीन सिगनल : बिना हेलमेट के चौक चौराहे से दुपहिया चलाते हुए गुजरे तो ट्रैफिक पुलिस के जवान खदेड़ कर पकड़ेंगे, जुर्माना भुगतना होगा. ट्रैफिक पुलिस शहर के सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक ,स्टील गेट ,गोल बिल्डिंग, बैंक मोड़ आदि इलाकों में रोजाना हेलमेट की चेकिंग कर रही है, अच्छा है करना ही चाहिए. हेलमेट पहनना जुर्माने से बचने के लिए ही नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है. ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि बिना हेलमेट के दुपहिया चालक उनकी नजरों के सामने से गुजर नहीं सकते लेकिन उसी ट्रैफिक पुलिस की आंखों पर उस वक्त काली पट्टी बन जाती है जब बिना हेलमेट और रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बाइक सामने से चोरी का कोयला लादकर गुजरती है. उन्हें रोका नहीं जाता है. चौक चौराहों और चौकियों पर तैनात पुलिस के जवान ऐसा अभिनय करते हैं मानो उन्हें देखा ही नहीं. (दैनिक भास्कर)
15 मई तक चालू हो जाएगा साउथसाइड स्टेशन का अंडरपास, बैंक मोड़ की ओर से जाना होगा आसान : धनबाद रेलवे स्टेशन पर अब दक्षिणी सिरे से पहुंचना आसान हो जाएगा, पुराना बाजार की ओर से बनाया जा रहा दो लेन अंडर पास 90 फ़ीसदी के करीब तैयार हो गया है .काम तेजी से चल रहा है और 15 मई तक आम लोगों के लिए खुल जाएगा .9 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस अंडरपास के चालू हो जाने से पुराना बाजार, झरिया ,कतरास आदि इलाकों से धनबाद स्टेशन पहुंचने वाले को काफी सुविधा होगी. उन्हें बैंक मोड फ्लाईओवर और श्रमिक चौक के पास अक्सर लगने वाले जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. वह पुराना बाजार के डीएवी ग्राउंड वाले रास्ते से अंडरपास होते हुए सीधे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे. (दैनिक भास्कर)
4+