भीषण गर्मी में बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान, एसडीओ को सैंपा ज्ञापन
.jpeg)
.jpeg)
पलामू(PALAMU): इलाके में पिछले कई दिनों से पड़ रहे भीषण गर्मी के मद्देनजर लोगों की परेशानी बेहद बढ़ी हुई है. शहर की बिजली व्यवस्था भी काफी चरमरा गई है. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इससे आम बिजली उपभोक्ता काफी हलकान और परेशान हैं. इसी समस्या के मद्देनज़र छतरपुर विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद गुप्ता चुनमुन ने छतरपुर बिजली विभाग के एसडीओ के नाम कनीय अभियंता को ज्ञापन सौंपा. बताते चलें कि अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों के आग्रह के बाद छतरपुर विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद गुप्ता चुनमुन ने तालाबंदी करने का ऐलान किया था, लेकिन आचार संहिता होने के कारण थाना प्रभारी और बिजली विभाग एसडीओ के आग्रह के बाद तालाबंदी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया. तत्पश्चात ज्ञापन के माध्यम से अरविंद गुप्ता चुनमुन और नगर के उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से तीन सूत्री ज्ञापन विभाग सौंपा.
जनप्रतिनिधों की लापरवाही से नर्क बन गई है जिंदगी
मंच के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से छतरपुर के लोग नर्क की ज़िंदगी जी रहे हैं. ऐसे में छतरपुर में बिजली व्यवस्था की जर्जर स्थिति होने के कारण लोग खून के आंसू रो रहे हैं. उन्होंने बताया कि छतरपुर के लोग भीषण बिजली संकट से गुजर रहे हैं. नतीजन लोग ना तो ठीक से सो पा रहे हैं और ना ही जी पा रहे हैं. मच्छरों के प्रकोप से परेशान छतरपुर के लोगों को ठीक से बिजली नसीब नहीं हो पा रही है. परीक्षा के इस महीने में बच्चे भी ढंग से पढ़ नहीं पा रहे हैं. यही नहीं ससमय बिजली बिल भुगतान करने के बावजूद भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाना ना केवल दुःखद है बल्कि यह विभाग की मनमानी को भी दर्शाता है.
कम सप्लाइ के कारण नहीं मिल पा रही 24 घंटे बिजली : जेई
वहीं नगर के उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा बूल बाबा ने कहा कि बिजली व्यवस्था लचर होने के कारण लोग बहुत परेशान हैं, बिजली व्यवस्था दुरुस्त होना ही चाहिए. इस मौके पर ज्ञापन के माध्यम से तीन बिंदुओं पर विभाग का ध्यान आकर्षित कराया गया. इसमें, छतरपुर में 24×7 बिजली आपूर्ति निश्चित कराने, बिजली संकट से निबटने के लिए विभाग का स्थानीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी करने और इलाके में जर्जर हो चुके तार को बदलकर नया लगाने की बात कही गई. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा कि यदि उनकी मांग को अविलंब संज्ञान नहीं लिया गया तो छतरपुरवासी आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे. कार्यालय में मौके पर उपस्थित जेई कुलदीप यादव ने बिजली विभाग के ऐसी(AC) से भी प्रतिनिधिमंडल की बात करायी गई. AC ने भी आश्वस्त किया कि बिजली व्यवस्था को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उपर से ही छतरपुर को कम बिजली मिल रही है. वहीं जेई ने बताया कि कम सप्लाई के कारण ही छतरपुर को 24 घण्टे बिजली नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो इसकी कोशिश भी विभाग कर रहा है.
जाम की स्थिति से भी परेशान लोग
ज्ञापन सौंपने के बाद विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद गुप्ता चुनमुन और नगर के उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा ने छतरपुर शहर में लागातार लग रहे जाम से छुटकारे के लिए एसडीपीओ अजय कुमार से मुलाकात कर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक कराने का भी आग्रह किया. उनसे मांग किया गया कि जाम से बचने के लिए जपला मोड़ और सरैडीह मोड़ पर जवानों की प्रतिनियुक्ति कराई जाए. मौके पर डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि छतरपुर में जाम की स्थिति से निबटने के लिए छतरपुर पीसीआर को निर्देशित कर दिया गया है. वहीं थाना पर प्रभारी शेखर कुमार ने भी आस्वस्त किया कि जवानों की तैनाती कर जाम से शहर को जल्द ही मुक्ति दिलाई जाएगी. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में संतोष यादव, अमित विश्वकर्मा, शादाब खान, जेएमएम नेता अरविंद विश्वकर्मा, दीपरंजन कुमार, राजकुमार, विनोद कुमार, पंचम कुमार सहित कई लोग शामिल रहे.
रिपोर्ट: अरविन्द अग्रवाल, छतरपुर(पलामू)
4+