जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड में नायक, बूढ़ा, सरदार, दीगर, प्रधान लोगो ने सम्मान राशि के लिए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कहीं सम्मान राशि दिया जा रहा है तो कहीं नहीं दिया जा रहा है. इस मामले को गंभीरता देते हुए सभी हुए एक जुट हुए हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि इन शांति व्यवस्था बहाल रखने वाले हमारे सम्मानित पदों पर विराजमान लोगों को सरकार सम्मान राशि दे, नहीं तो आंदोलन तय है. सैकड़ो की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे नायक और दिगरों ने कहा कि अंग्रेजो के काल में इन्हें यह उपाधि दी गयी थी, जो अब भी कायम है. इन्हें 2018 से सम्मान दिया जा रहा है. मगर, ये झारखंड के कुछ क्षेत्रों में ही दिया जा रहा है. बाकी क्षेत्रों को छोड़ दिया गया है. यह उन्हें बर्दास्त नहीं हैं. सरकार को इस मामले पर गंभीर होना होगा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+