जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार दिनांक 23 April 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
डिमना लेक में छह दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूबा, दो घंटे बाद निकाला गया शव : रोजाना आर्मी में बहाली की तैयारी के लिए दोस्तों के साथ डिमना लेक जानेवाला आदर्श कुमार झा (24) शुक्रवार को लेक में नहाने के क्रम में डूब गया. दो घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव मिला.मानगो शंकोसाई का रहनेवाला आदर्श कारपेंटर का काम करता था.दोस्तों ने बताया कि डिमना लेक में नहाने की योजना आदर्श ने ही बनाई थी. ( प्रभात खबर )
सोनारी में बाइक-कार की टक्कर, एक की मौत, टीएमएच में युवक के मृत घोषित होते भागे कार सवार : सोनारी लिंक रोड गोलचक्कर के पास शुक्रवार की रात में एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.कार की रफ्तार इतनी थी कि कार तीन बार घूमने के बाद पलट गई.कार को एक महिला चला रही थी और उसमें एक युवक और युवती भी बैठे हुए थे.भीड़ जुटने पर कार चालक ने ही टेंपो की मदद से टीएमएच पहुंचाया.मृत घोषित होने पर शव छोड़कर सब फरार हो गए.पुलिस कार सवार का पता लगाने में जुटी है.मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. (हिंदुस्तान)
शहर पहुंचे एबी लाल, टाटा मोटर्स का ग्रेड समझौता हो सकता है आज : टाटा मोटर्स के वीपी(operation) एबी लाल जमशेदपुर पहुंच गए हैं.उम्मीद जताई जा रही है कि आज टाटा मोटर्सकर्मियों का ग्रेड समझौता हो जाएगा.बाईसिक्सकर्मियों के स्थायीकरण पर सबकी निगाहें खास तौर पर लगी हुई है.एबी लाल जमशेदपुर प्लांट में लंबे समय तक रहे हैं और उनकी प्रबंधन के साथ ही यूनियन पर भी अच्छी पकड़ है. (उदितवाणी)
सीएम हेमंत को सरयू की चौथी चिट्ठी-घोटाले पर पर्दा डालने के लिए षडयंत्रकारी गतिविधियों में लगे मंत्री बन्ना गुप्ता : विधायक सरयू राय ने कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को चौथी चिट्ठी लिखते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता पर घोटाले पर पर्दा डालने के लिए षडयंत्रकारी गतिविधियों के आरोप लगाए हैं.सरयू ने पत्र में लिखा है कि उन्हें सूचना मिली है कि प्रोत्साहन राशि के लिए स्वीकृत कर्मियों के बैंक खातों की जानकारी मंत्री कोषांग की ओर से मांगी जा रही है. (चमकता आईना)
गोलमुरी -गोल्फ ग्राउंड के समीप चला पोकलेन, दर्जन भर हटाए गए अतिक्रमण : टाटा लीज एरिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गोलमुरी गोल्फ ग्राउंड के पास प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया गया.यहां बड़ी संख्या में लोगों ने घर बना लिए थे.अतिक्रमण रोकने के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स बनाया गया है. (न्यू इस्पात मेल)
4+