कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें शुक्रवार दिनांक 22 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
निरसा के डूंगरी जोड़ में अवैध खदान धंसी, 50 से अधिक लोग फंसे, इनमें अधिकतर बंगाल के : चिरकुंडा थाना एवं पंचेत ओपी की सीमा पर स्थित डूंगरी जोड़ में गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे अवैध कोयला खनन के लिए किए गए विस्फोट से चांच बाबू डांगल ग्रामीण सड़क धंस गई. इस घटना में अवैध मुहाने से खदान के अंदर गए 50 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है. ग्रामीणों के अनुसार सुबह की शिफ्ट में करीब 70 लोग खदान में गए थे. सड़क धंसने से अवैध अवैध माइंस का मुहाना बंद हो गया और लोग फंस गए. सड़क करीब 60 फीट लंबाई 5 फीट नीचे तक चली गई है. अंदर फंसे सभी लोग पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर और कुल्टी क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं. घटना के बाद एक दर्जन गांव का आवागमन बाधित हो गया. बताया जाता है कि 1975 से पूर्व यहां पर बंगाल कोल कंपनी उत्पादन करती थी. उत्पादन करने के बाद कंपनी ने उस क्षेत्र को भरवा दिया था. (प्रभात खबर)
कोयला चोरों के दो गुटों में फायरिंग, दो गंभीर : कतरास थाना क्षेत्र के छ ताबाद चार नंबर में कोयला चोरों के दो गुटों में पुराने विवाद व कोयला में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हो गई. घटना गुरुवार सुबह 8:30 बजे की है. गोली लगने से मुकेश यादव और सुशील यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को कतरास के एक निजी अस्पताल से धनबाद रेफर कर दिया. पता चला है कि धनबाद से दोनों को रांची भेज दिया गया है. पथराव में अमित यादव आनंद यादव मीना देवी व एक अन्य महिला घायल हो गए. उनका इलाज निचीतपुर के क्लीनिक में चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. (प्रभात खबर)
बाजार शुल्क के खिलाफ आंदोलन करेगा चेंबर : फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को पुराना बाजार के एक होटल में हुई. अध्यक्षता जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका व संचालन महासचिव अजय नारायण लाल ने किया. बाजार शुल्क को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया, जिला चेंबर के उपाध्यक्ष बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो दो प्रतिशत बाजार शुल्क लगाया गया है ,कैबिनेट से पास कर को राज्यपाल के पास भेजा गया है, लागू होता है तो भ्रष्टाचार एवं इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा. (प्रभात खबर)
धनबाद समेत राज्य भर में बिजली कटौती : झारखंड में भीषण गर्मी के बीच लोगों की रात आफत में गुजर रही है. धनबाद समेत सूबे के सभी शहरों में बिजली कटौती हो रही है. धनबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 9 घंटा और शहरी इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है .बीती रात झारखंड में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से 500 मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीद के लिए बीड किया लेकिन केवल 50 मेगावाट बिजली ही मिली. इस कारण पूरी रात कटौती की मार पड़ी. स्कूलों का समय सुबह 6:00 बजे से किए जाने के कारण सुबह जागने वाले छात्रों की नींद हराम हो गई . स्थिति बीती रात 1:00 बजे से गुरुवार सुबह 7:00 बजे तक रही. इसके बाद सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और पनबिजली की उपलब्धता से पूरे दिन स्थिति सामान्य बनी रहे. (हिंदुस्तान)
ईसीएल इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति का केस : ईसीएल मुग्मा के एरिया इंजीनियर अभिजीत दास पर धनबाद सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज की है. सीबीआई ने f.i.r. में 1 जनवरी 2009 से 20 फरवरी 2021 के बीच उनकी आय से 83लाख रुपए से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है. (हिंदुस्तान)
कोर्ट ने संजीव सिंह को समय देने से किया इनकार : न्यायालय में गुरुवार को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की सुनवाई हुई. एमपी एमएलए के लिए गठित विशेष न्यायालय अखिलेश कुमार के न्यायालय में जहां अभियोजन पक्ष की ओर से आवेदन देकर मामले को स्पीडी ट्रायल चलाते हुए आरोपियों का सफाई बयान कलम बंद करने की प्रार्थना की गई, वहीं बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में गुरुवार को भी फिर आवेदन देकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने तक सुनवाई को स्थगित करने की प्रार्थना की गई. गवाह आदित्य राज और एकलव्य सिंह को दोबारा प्रति परीक्षण के लिए बुलाने संबंधी याचिका को पिछले दिनों हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. पूर्व विधायक संजीव सिंह की ओर से हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए समय की मांग की गई थी. कोर्ट में आवेदन पर बचाव पक्ष और अभियोजन के बीच तीखी बहस हुई. (हिंदुस्तान)
अवैध खनन पर अरूप चटर्जी, अपर्णा सेनगुप्ता आमने सामने : निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा है कि यहां अवैध खनन बहुत दिनों से चल रहा है. यहां से पहले 32लाख रुपए बांटे जाते थे ,अब 1.20 करोड़ बांटे जा रहे हैं. लोकल विधायक को भी हर महीने 5 लाख जाता है. इसके जवाब में अपर्णा सेन गुप्ता का कहना है कि अरूप दिमागी तौर पर सनक चुके हैं, जब से हारे हैं तब से उल्टा सीधा बोलते रहते हैं. उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए. वह खुद लेते होंगे इसलिए पता है कि कहां से कितना पैसा जाता है. (दैनिक भास्कर)
टुंडी, पूर्वी, टुंडी, तोपचांची में 456 प्रत्याशी, बाघमारा धनबाद में 22 लोगों ने भरा पर्चा : जिले में 4 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रथम और दूसरे चरण के लिए 478 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे. प्रथम चरण में टुंडी, पूर्वी टुंडी ,तोपचांची प्रखंड में 14 मई को वोटिंग होगी. तीनों प्रखंड में गुरुवार को जिप, पंचायत सदस्य, मुखिया और वार्ड सदस्य पद के कुल 456 प्रत्याशियों ने नामांकन किए. इनमें जिला परिषद पद के 14 पंचायत सदस्य के लिए 36 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. जिप पद के लिए समाहरणालय स्थित निर्वाचित पदाधिकारी इंदु रानी के यहां नामांकन हुआ. (दैनिक भास्कर)
4+