इस हाल में झाड़ियों में मिला महिला का शव, रेप की आशंका


देवघर (DEOGHAR) : देवघर में उस वक्त सनसनी का माहौल हो गया जब एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ. मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र के त्रिकुटी के समीप का है. महिला के शरीर के नीचे भाग का कपड़ा गायब है. मामले की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.
कहीं और हत्या कर फेंका गया शव
देवघर के एसडीपीओ पवन कुमार के अनुसार कहीं और हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिस अर्धनग्न स्थिति में महिला का शव मिला है ऐसे में दुष्कर्म की घटना की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त, हत्या की वजह सहित तमाम बिंदु पर जांच कर रही है.
4+