धनबाद : रैश ड्राइविंग को लेकर हुई मारपीट, ढाई लाख छीनने के आरोप


धनबाद (DHANBAD) : बैंक मोड़ के समीप कोयला व्यवसाई कतरास निवासी रविकांत हजारी उर्फ बाबू हजारी की कार पर दो बाइक सवारों ने हमला कर दिया, और कार का शीशा तोड़ कर 2.50 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद कार से खींच कर बाहर निकालने लगे, तब तक भीड़ और पुलिस को देख बाइक सवार फरार हो गए. घटना बुधवार शाम की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
घटना को लेकर बाबू हजारी ने बताया कि हम झरिया कतरास मोड़ से तगादा का पैसा ढाई लाख रुपया लेकर आ रहे थे, मेरे पास साढे तीन लाख पहले से था, टोटल साढ़े पांच लाख रुपया मेरे पास था. कार के आगे की डिक्की में ढाई लाख रुपया था.
बताया कि बैंक मोड़ के समीप पल्सर बाइक से दो - दो लोग सवार थे, कार को आगे और पीछे से घेर लिया और हेलमेट से आगे का शीशा और कार के गेट का शीशा तोड़ दिया, तब तक दूसरा बाइक सवार दूसरी ओर से कार के आगे खिड़की से ढाई लाख रुपया निकाल लिया. साथ ही कार से निकाल कर मारने की कोशिश की. पुलिस और भीड़ को देख अपराधी फरार हो गए. कहा कि इससे पहले भी दो बार मुझे पर जानलेवा हमला हो चुका है. बाबू हजारी की कार को पुलिस थाने ले गई. पुलिस का कहना है कि रैश ड्राइविंग को लेकर विवाद हुआ है. पैसा छीनने के आरोप की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, धनबाद
4+