बाल सुधार गृह में बंदियों के बीच मारपीट, हंगामा, तीन घायल


रांची (RANCHI) : डूमरदगा बाल सुधार गृह में बाल बंदियों के दो गुट के बीच झड़प हुई. झड़प में तीन बाल बंदी घायल हुए हैं. पहले भी बाल गृह में झड़प हुई थी जिसके बाद दूसरे जगह कुछ कैदियों को शिफ्ट किया गया था. रविवार की देर रात बाल बंदियों के दो गुट में कुछ समान को लेकर नोक झोंक हुई. जिसके बाद दोनों गुट के ओर से मार पीट शुरू हो गई.
बताया जा रहा है कि एक गुट के द्वारा दूसरे गुट से कुछ समान की मांग की गई थी. समान नहीं देने पर बात बढ़ी. दोनों ओर से जिसके हाथ में जो मिला उससे एक दूसरे पर वार करते गए. बाल गृह में तैनात सुरक्षा कर्मियों से दोनों गुट को रोक नहीं पा रहे थे. बाद में थाना को सूचना देने के बाद मौके पर सदर थाना ,खेलगांव थाना और मेसरा ओपी पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया. समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना घट सकती थी.
मारपीट के दौरान बाल गृह का फर्निचर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. सभी घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.
4+