बोकारो(BOKARO): बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया जिला परिषद भाग संख्या चार के भावी प्रत्याशियों के जीत सुनिश्चित करने को लेकर लोगों का जुटान होना शुरू हो गया है. लोग अपने अपने भावी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित मान रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को जिप संख्या चार के भावी प्रत्याशी संगीता देवी के पक्ष में लोगों का जुटान हुआ.
बता दें कि संगीता देवी भाजपा के वरिष्ठ नेता देवनारायण प्रजापति की धर्मपत्नी है. पिछले पंचायत चुनाव में प्रजापति के सुपुत्र ज्ञानदीप प्रजापति बहुत ही करीबी अंतर से चुनाव हार गए थे. महिला रिजर्व सीट होने के वजह से इस बार देवनारायण प्रजापति अपने धर्मपत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं लोगों के रुझान को देखते हुए संगीता देवी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है. इस संबंध में संगीता देवी ने बताया कि क्षेत्र में बहुत से जनसमस्या है, जिसे त्वरित गति से दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी. लोगों का आशीर्वाद एवं प्यार मिल रहा है, इसलिए अपनी जीत के प्रति वे आश्वस्त हैं.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो गोमियो
4+