धनबाद(DHANBAD) - वासेपुर के प्रिंस खान ने लगातार दूसरे दिन रविवार को फिर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उसने धनबाद के एसएसपी को सीधे चुनौती दी है. बता दें कि कल रात एसएसपी ने मीडिया को बयान दिया था कि पुलिस लगातार प्रिंस खान पर शिकंजा कस रही है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.अब प्रिंस खान की रोटी पर आफत है. एसएसपी के इस बयान के बाद प्रिंस ने एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो कब का और कहां का है यह तो साफ नहीं है, लेकिन वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है कि प्रिंस खान SSP को अपनी ऐश-मौज की जिंदगी का नजारा दिखा कर उन्हें खुलेआम चुनौती दे रहा है, वीडियो से यह भी लग रहा है कि पुलिस और प्रिंस के बीच चुहा-बिल्ली का खेल चल रहा है. हालांकि The News Post इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फहीम खान के समर्थक जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड के बाद प्रिंस खान भागा-भागा फिर रहा है. इस केस के अधिकांश आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश से धनबाद पुलिस ने गिरफ्तारियां की है. अब पुलिस प्रिंस खान की ताक में है.
लगातार दूसरे दिन प्रिंस खान ने जारी किया वीडियो
एसएसपी के बयान के बाद वीडियो में प्रिंस हुक्का पी रहा है और एक लड़की के साथ पुल खेलते दिख रहा है. वायरल वीडियो के साथ कुछ लिखा हुआ है. जिसमें प्रिंस खान कह रहा है कि देख लो, मेरी रोटी पर आफत है, लेकिन फिर भी हम पुल खेल कर टाइम बीता रहे है. वहीं पुलिस ने भी प्रिंस खान गैंग पर शिकंजा कस दिया है. इसके कारण प्रिंस खान धनबाद छोड़कर भागा-भागा फिर रहा है.
रिपोर्ट : सत्याभूषण सिंह, धनबाद
4+