शिक्षा मंत्री की अपील : सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाएं हाकिम - साहब !


धनबाद (DHANBAD) : सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो शुक्रवार को धनबाद के गोविंदपुर आए थे. वह वहां स्वामी विवेकानंद शिक्षा विकास ट्रस्ट संचालित जीनियस पब्लिक स्कूल, बागसुमा के वार्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभिभावकों का झुकाव सीबीएसई की तरफ अधिक है और जैक बोर्ड की ओर बहुत कम. कहा कि अंग्रेज चले गए लेकिन अंग्रेजी शिक्षा के प्रति लोगों में आकर्षण बरकरार है, इसे हम बुरा नहीं मानते. लेकिन अपनी भाषा का भी सम्मान होना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई स्कूल के शिक्षकों, पुलिस अधिकारियों तथा पत्रकारों से खाली समय में सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि नावाडीह ,डुमरी आदि क्षेत्रों में ऐसा किया जा रहा है.
प्रत्येक पंचायत में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलेंगे
शिक्षा मंत्री ने कहा कि झारखंड के प्रत्येक पंचायत, प्रखंड एवं जिला मुख्यालय में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाएंगे. झारखंड में इस तरह के 4416 स्कूल खुलेंगे. पंचायत चुनाव के कारण 26000 शिक्षकों की बहाली की अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है. पंचायत चुनाव के बाद जारी हो जाएंगी. 60 000 शिक्षकों के पद स्वीकृत किए गए हैं. वार्षिक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के पद से बोलते हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जीनियस पब्लिक स्कूल बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने विद्यालय के विकास में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. विद्यालय के निदेशक साधन चक्रवर्ती ,अध्यक्ष श्यामा पद मंडल तथा प्रभारी प्राचार्य चतुरानन राय ने अतिथियों को स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् नवल सिंह चौधरी एवं संचालन केशव पाठक व अफजाल अंसारी ने किया.
4+