गांव की सरकार : आज से पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू


रांची (RANCHI) : राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में विभिन्न पदों के लिए 16 अप्रैल से त्रि-स्तरीय झारखंड पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण मतदान के लिए नामांकन शुरू हो गया है. उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र शाम तीन बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे.
23 अप्रैल तक होगा नामांकन
गौरतलब है कि झारखंड पंचायत चुनाव 2022 के लिए कुल चार चरणों में क्रमश: 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई को मतदान होगा. 4345 ग्राम पंचायतों के लिए गांव की सरकार चुनी जाएगी. पहले चरण में 1127 ग्राम पंचायतों के 14079 वार्ड सदस्यों, मुखिया के 1127 पदों, पंचायत समिति के 1405 सदस्यों तथा जिला परिषद के 146 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होना है. इन पदों के लिए 23 अप्रैल तक नामांकन होगा. 14 मई को मतदान की तिथि निर्धारित है.
4+