बिजली संकट को झेलने के लिए मजबूर हुआ धनबाद, जीएम ने कहा जल्द बिजली होगी सुचारू!


धनबाद(DHANBAD) में बिजली संकट गहरा गया है.इसका असर कारोबार से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी पर भी दिखना शुरु हो गया है. एक तरफ़ तपती गर्मी और दूसरी तरफ़ बिजली का 18घण्टे का मार धनबाद वासियों को झेलना पड़ रहा है. मगंलवार रात भर बिजली नहीं होने से लोगों के रोजमर्रा जीवन पर भी असर पड़ना शुरु हो गया है.जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक से मिलकर धनबाद विधायक ने बिजली कटौती पर बातों को रखा है. बिजली संकट पर GM ने कहा कि डीवीसी के चार, पांच प्लांटों की यूनिट बंद होने से यह समस्या हुई है.बिजली की सामान्य स्थिति शाम तक सुचारू रूप से मिलेगी.बुधवार को शाम तक बिजली की समस्या का जल्द हीं निवारण हो जायेगा. DVC के चेयरमैन के साथ मीटिंग हुई है.उपभोक्ता से बिजली विभाग के कर्मी फोन पर बदतमीजी से बात करने का मामला पर भी विभाग ने संज्ञान लिया है.
रात भर फोन कॉल्स का करना पड़ता है सामना: विधायक धनबाद
जनप्रतिनिधियों को भी रात भर फोन कॉल्स का सामना करना पड़ रहा है.मौसम का तपमान 42 डिग्री और एक तरफ बिजली का मार झेलना पड़ रहा है.बुधवार की शाम तक बिजली को सुचारू रूप से किया जायेगा.
4+