टुंडी में पंचायत चुनाव : 203 बूथों पर मतदान के लिए बनाई गई रणनीति


धनबाद (DHANBAD) : टुंडी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव साफ सुथरे तरीके से और शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. इसीको लेकर टुंडी प्रखंड सभागार में बीडीओ संजीव कुमार एवं सीओ ऐजाज अंसारी ने प्रखंड ,अंचल कर्मियों के साथ मंगलवार को बैठक की. बैठक में टुंडी प्रखंड के 203 बूथों पर मतदान को लेकर रणनीति बनाई गई.
ये हुए शरीक
बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी फैलानेवाले को बख्शा नहीं जाएगा. आचार संहिता का सख्ती से पालन होना चाहिए. टुंडी प्रखंड में 7 चुनावी कलस्टर एवं 203 बूथों का तत्काल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी पंचायती राज्य पदाधिकारी बबलेश कुमार ,बीपीओ उदित महतो, प्रखंड समन्वयक गोरी शंकर चौधरी, जेई मनोज मंडल अशोक पूर्वे, मतीन अंसारी, मो गोहर, एकबाल, संजय दास ,रामकृष्ण दें सहित सभी प्रखंड अंचल कर्मी मौजूद थे.
4+