चाईबासा में कृषि उपज व पशुधन विपणन 2022 पर विमर्श, 17 अप्रैल को रांची चेंबर भवन में होगा विरोध


चाईबासा (CHAIBASA) : मंगलवार को चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं चाईबासा थोक खाद्यान व्यवसायी संघ ने एक बैठक की. बैठक में 25 मार्च को झारखण्ड विधानसभा द्वारा पारित कृषि उपज व पशुधन विपणन विधेयक 2022 के अंतर्गत बाजार शुल्क 2 प्रतिशत के प्रावधान पर विचार विमर्श हुआ. चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल के अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में यह बैठक हुई.
व्यवसायियों की दी गई जानकारी
बैठक में पारित विधेयक के बारे में व्यवसायियों को जानकारी दी गई. मौजूद सभी व्यवसायियों ने विधेयक का विरोध किया. कहा कि इसके विरोध में जिले में आन्दोलन किया जाएगा. बता दें कि विधेयक के विरोध में राज्य भर के व्यवसायिक संगठनों की एक बैठक फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से 17 अप्रैल 2022 रांची के चेंबर भवन में आयोजित की गयी है.
ये हुए शरीक
बैठक में अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, नितिन प्रकाश, पवन कुमार अग्रवाल, शंभु नारायण मुंध्रा, प्रमोद गुप्ता महेंद्र विजयवर्गीय, नटवर विजयवर्गीय, किशन खिरवाल, अजय केडिया, अमित रूंगटा, महेश साव, आशीष राम, राजीव खिरवाल, पंकज चिरानिया पूर्णचन्द्र चौधरी, दीपक प्रसाद, राजकुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट : अविनाश कुमार, चाईबासा
4+