यहां घर में अचानक पड़ गई दरार, मची अफरा-तफरी


धनबाद (DHANBAD) : सोमवार सुबह 2 बजे के करीब बीसीसीएल के एरिया तीन के केलूडीह में संचालित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग पैच के समीप हेवी ब्लास्टिंग से एक घर मे दरार पड़ गई. शंकर भुंइया के घर यह घटना हुई है. हालांकि पूरे मामले में भुक्तभोगी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है. मामला कतरास थाना इलाके का हैं. इधर, घटना के बाद से अभी तक कोई कोल अधिकारी और प्रशासन का कोई अधिकारी मामले की जानकारी नहीं ली है. इस घटना के बाद लोगों में रोष है.
रिपोर्ट : ओम प्रकाश ,धनबाद
4+