जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में आबकारी विभाग ने सोमवार को एक अवैध शराब भट्टी पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद जहां भट्टी को ध्वस्त कर दिया, वहीं भारी मात्रा में जावा महुआ और महुआ शराब बरामद किया. मामला बिरसानगर थाना क्षेत्र का है.
आबकारी विभाग, जमशेदपुर के अधिकारी प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बिरसानगर थाना क्षेत्र के नूतनडीह नाला किनारे अवैध शराब भट्टी संचालित की जा रही है. विभाग ने सोमवार को वहां छापेमारी करते हुए भट्टी को ध्वस्त कर दिया. वहीं 8000 किलो जावा महुआ एवं 90 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है. बकौल प्रवीण कुमार राणा, छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है. विभाग आगे जांच कर रही है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+