अवैध रूप से ले जा रहे थे गिट्टी, हाइवा सहित 13 ट्रक धराए


जसीडीह (JAISIDIH) - दर्दमारा बॉर्डर के पास से गुरुवार की सुबह अवैध रूप से गिट्टी ले जा रहे हाइवा सहित 13 ट्रक को जब्त कर लिया गया. घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के देवघर बांका मुख्य सड़क की है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार देवघर जिला परिवहन पदाधिकारी को लगातार अवैध रूप से गिट्टी लेकर जाने की सूचना मिल रही थी. इसके बाद जसीडीह पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सरायडंगाल और रामपुर हाट से हाइवा सहित 13 ट्रक गिट्टी लोड कर बिहार की और जा रहे थे. वाहन चालक से गिट्टी के कागजात की मांग की गई तो वाहन चालकों द्वारा संतोष जनक कागजात नहीं दिया गया. परिवहन पदाधिकारी ने सभी वाहनों को जब्त कर जसीडीह थाना लाने और कानूनी कार्यवाही करने की बात कही.
रिपोर्ट : अरविन्द कुमार, जसीडीह
4+