हिंदू नव वर्ष के मौके पर 5 किमी तक बच्चों ने लगायी दौड़, किए गए सम्मानित


धनबाद(DHANBAD) - हिंदू नव वर्ष के अवसर पर टुंडी के ग्रामीणों ने बसाहा से टुंडी पेट्रोल पंप तक 5 किलोमीटर का दौड़ कराया. यह दौड़ दो वर्गों में कराया गया. 12 वर्ष से नीचे और 12 वर्ष से ऊपर का. 12 वर्ष से नीचे प्रथम स्थान सूरत सिंह चौधरी ,द्वितीय स्थान अनमोल आनंद और तृतीय स्थान अंगद उपाध्याय ने हासिल किया. 12 वर्ष से ऊपर में प्रथम स्थान तिरंगा कुमार ,दूसरा,स्थान शिबू सोरेन तथा तीसरा स्थान कालीचरण मुर्मू ने प्राप्त किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर अवर निरीक्षक टुंडी हेमंत कुमार, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह तथा समाजसेवी कुंदन सिंह ,संतोष कुशवाहा थे. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार के अलावा नगद राशि तथा दूध- फल की व्यवस्था थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य संयोजक मनोज कुशवाहा एवं सूरज जयसवाल ,अंकित पाठक ,रवि शेखर सिंह, कुंदन सिंह ,सूरज सिंह, कृष्णा सोनार, दीपक डॉन, राहुल मोदक ,पारसनाथ भगत ,विकास जायसवाल, प्रवीण जायसवाल ,किन्नू चंद्रा अनूप चौधरी, संजय चौधरी ,राहुल शर्मा ,रामा शंकर पांडे एवं टुंडी के प्रबुद्ध ग्रामीण आरसीसी क्लब के सदस्यों ने सहयोग किया.
4+