लोहरदगा(LOHARDAGA): सेन्हा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित अल्टो कार की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई. साथ ही एक बालिका के गंभीर रूप से घायल होने पर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. सेन्हा थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि लोहरदगा से गुमला की ओर जा रही अल्टो अनियंत्रित होकर पलट गई और वहां पर मौजूद रोहित उरांव उम्र दस वर्ष को अपने चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. साथ ही बालिका रेशमी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. दोनों सेन्हा थाना क्षेत्र के भडगांव निवासी हैं. पूरे मामले में सेन्हा पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+