पलामू मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए पलामू के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस
.jpg)
.jpg)
अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार, दिनांक 2 अप्रैल 2022को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
13 अप्रैल को मेदिनीनगर पहुंचेगी सांस्कृतिक यात्रा, होगा कार्यक्रम :आजादी के 75 साल पूरा होने पर भारतीय जन नाट्य संघ की पहल पर सांस्कृतिक यात्रा निकाली जा रही है, 'ढाई आखर प्रेम का' नाम से निकलने वाली राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक यात्रा 13 अप्रैल को मेदिनीनगर पहुंचेगी. इस अवसर पर आइएमए हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसकी सफलता के लिए रेड्मा स्थित इष्टा कार्यालय में बैठक हुई. इसमें शहर के सांस्कृति कर्मियों, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. (प्रभात ख़बर)
पलामू के युवाओं ने कुड़क व सरहुल व नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया: जिला के युवाओं ने चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में झारखंड की मिट्टी से जुड़ी कला का प्रदर्शन कर अपने राज्य व जिला का नाम रोशन किया है. यह कार्यक्रम 22 से 28 मार्च को आयोजित किया गया था. राष्ट्रीय युवा अदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत आयोजित कुडुक, सरहुल गीत में पलामू युवाओं ने प्रथम स्थान हासिल किया. (प्रभात ख़बर)
रख-रखाव के अभाव में बेकार पड़ा हुआ है मॉड्यूलर पेशाब घर: छत्तरपुर नगर पंचायत मुख्यालय में अलग-अलग आठ जगहों पर 17 लख रुपये की लागत से निर्मित मॉड्यूलर पेशाब घर रख-रखाव के अभाव में बेकार हो गया है. इन पेशाब घरों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस कारण अब ये पेशाब घर प्रयोग लायक नहीं है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय को यहां लगे टंकी में पानी भरने व इसकी साफ-सफाई करानी चाहिए थी. (हिंदुस्तान)
कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार सुदना में जलापूर्ति ठप, लोग परेशान: मानदेय भुगतान करने की मांग को लेकर सुदना जलापूर्ति केंद्र में कार्यरत कर्मियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू किया. इस कारण शुक्रवार को सुदना के विभिन्न मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं हुई जलापूर्ति ठप रहने के कारण आम आदमी परेशान रहें. मालूम हो कि इस जलापूर्ति केंद्र से राजनगर, शांतिपुरी, जगनारायण पथ, आजाद नगर, पटेल नगर, गौतम बुद्ध नगर, पंचवटीनगर श्री सर्वेश्वरी आश्रम रोड, सखुवनटांड़ में जलापूर्ति होती है. (हिंदुस्तान)
आज स्वास्थ्य सेवा ठप रखेंगे पलामू के सरकारी चिकित्सक: झारखंड की राजधानी रांची की बेटी डॉ अर्चना की मौत के कारण झारखंड में शोक की लहर है. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में भी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी इस घटना से मर्माहत हैं. आइएमए ने इस घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला और दो अप्रैल को स्वास्थ्य सेवा ठप रखने का एलान किया है. शुक्रवार देर शाम आइएमए के नेतृत्व में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कैंडल मार्च निकाला गया. (दैनिक जागरण)
ओवरलोडिंग से परेशान ग्रामीणों ने हाइवा का परिचालन रोका - हरिहरगंज: पीपरा थाना क्षेत्र के बरदाग के ग्रामीणों ने जपला-पथरा रोड़ पर पत्थर की ढुलाई के लिए चलाये जा रहे हाईवा के परिचालन को रोक दिया. इस कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी, ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर ओवरलोड हाइवा के परिचालन हर दिन दुर्घटना होना आम बात हो गयी है. (दैनिक जागरण)
आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर भयमुक्त शिक्षा का माहौल बनायें: प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मवि परिसर में मंगलवार को असामाजिक तत्वों द्वारा कक्षा में घुसकर छात्रों की पिटाई मामले की जंच के लिए भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बालूमाथ पहुंचा प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विस अध्यक्ष सह रांची विधायक सीपी सिंह, सिमरिया विधायक किशुन दास, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव, पूर्व विधायक प्रकाश राम व लातेहार जिलाध्यक्ष हरेकृष्ण सिंह शामिल थे. (दैनिक भास्कर)
नामांकन करने के लिए पैसे लेने का सामने आया मामला: बीडीओ प्रदीप कुमार दास ने प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में उन्हें वहां नामांकन में पैसे लेने की जानकारी मिली है. बीडीओ की माने तो पिछले दो वर्षों से यहां छात्राओं के नामांकन में बीआरपी निरंजन कुमार सिंह व बीइइओ हाकिम प्रमाणिक द्वारा प्रति बच्चों से पांच से सात हजार रुपये तक कि राशि ली जा रही है. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: अमन प्रताप सिंह, पलामू
4+