गुमला (GUMLA) - गुमला जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल गांव से कुछ दूर कंचन मोड़ के पास जेजेएमपी उग्रवादी संगठन ने अपने पूर्व सदस्य की पत्नी और 3 वर्षीय मासूम बेटी की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना सोमवार देर रात की है. हालांकि इस गोलीबारी में अमरजीत अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर वहां से जान बचाकर भाग निकला. मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
शव के पास बैठ रो रहा था बच्चा
बता दें कि मंगलवार अहले सुबह कुछ ग्रामीण कंचन मोड़ की और गए तो देखा कि यहां शव पड़ा हुआ है. वहीं एक 5 वर्षीय मासूम बच्चा अपनी मां और बहन के शव को देख कर रो रहा है. इसके बाद घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी गई. सूचना मिलने पर चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीरिल मरांडी, चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव व थाना प्रभारी के.के गुप्ता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. वहीं पूछताछ में थाना प्रभारी को पता चला कि अमरजीत लकड़ा उर्फ अशोक जनावल गांव के एक घर में छुपा हुआ है. जिसके बाद छापेमारी कर अमरजीत को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अमरजीत को अपने साथ गिरफ्तार कर चैनपुर थाना ले आई जहां उससे पूछताछ कर रही है.
कौन है अमरजीत
जानकारी के मुताबिक अमरजीत लकड़ा अशोक चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावर गांव का रहने वाला था. वह जेजे एमपी संगठन का उग्रवादी रहा है. अक्टूबर महीने, 2021 में उसने घाघरा थाना क्षेत्र में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जेजेपी के सुप्रीमो कमांडर सुकरा उरांव की हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह वहां से लेवी की बड़ी राशि हथियार और अन्य सामग्री लूट कर फरार हो गया था. इसके साथ ही वह अपने कुछ सहयोगी साथियों के साथ मिलकर नया संगठन बना रहा था. उसी समय से वह जेजेएमपी संगठन के निशाने पर था. कुछ दिन पहले जयंती संगठन ने अमरजीत लकड़ा के घर उसके परिजनों के घर को भी ध्वस्त कर दिया था लगातार गांव में घूम घूम कर अमरजीत की खोजबीन कर रहे थे. काफी दिनों से रेकी कर रहे जेजेएमपी संगठन को अमरजीत के क्षेत्र में होने की सूचना मिली अमरजीत सोमवार की रात मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी नेहा नीति कुजूर बेटा अनुज को जोश बेटी अनन्या कुजूर के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से जनावर कंचन मोड़ के समीप घात लगाए बैठे उग्रवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें मौके पर ही अमरजीत की पत्नी नेहा नीति कुजूर औऱ 3 वर्षीय मासूम बेटी अनन्या कुजूर की मौत हो गई. भागने के दौरान अमरजीत के पीठ व बांह पर गोली लगी है, जिससे वह भी घायल हो गया है. अमरजीत का 5 साल का बेटा अनुज कुजुर रात भर घटनास्थल पर ही बैठ रात भर रोता रहा. ग्रामीणों ने उसे ऐसी हालत में देख सुबह इलाज के लिए चैनपुर ले गए.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+