जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार, दिनांक 26 मार्च 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
जमशेदपुर एनआईटी करेगा MCA कामन प्रवेश परीक्षा का संचालन, परीक्षा 20 जून को 29 शहरों में व 5जुलाई को निकलेगा परिणाम : डायरेक्टर करूणेश शुक्ला ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि एनआईटी एमसीए कामन एंट्रेस टेस्ट यानि NIMCET 2022 को कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी पहली बार एन आईटी जमशेदपुर को मिली है. प्रेसवार्ता में बताया गया कि टीसीएस की मदद से परीक्षा का online आयोजन होगा. 4अप्रैल से 4मई तक online आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा 20जून को जमशेदपुर, भुवनेश्वर, पटना, रांची, गुवाहाटी, मुज़फ्फरपुर, कोलकाता समेत 29शहरों में online आयोजित की जाएगी. संस्थान की कोशिश है कि 5जुलाई को परिणाम आ जाए और अगस्त से विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू हो जाएं.कुल 813सीट वाली परीक्षा में 314सीट जनरल है. वहीं जमशेदपुर के हिस्से 115सीट है.आरक्षण के प्रावधान केन्द्रीय मानकों के हिसाब से होंगे. (दैनिक जागरण)
हाइवा चालक को पीटकर पांच हजार रूपये व मैबाइल छीना : साकची थाना से कुछ दूरी पर गुरूवार की शाम भिलाई पहाड़ी के ललित कुमार झा की पिटाई कर अपराधियों ने मोबाइल व पांच हजार रुपये छीन लिए.टाईगर मोबाइल के पहुंचते सब फरार हो गए लेकिन एक को टाइगर मोबाइल ने पकड़ लिया.ललित ने साकची थाने में गंभीर लोहार और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कराई है. (प्रभात खबर)
lockdown उल्लंघन मामले में चंदन यादव गिरफ्तार : सिदगोड़ा पुलिस ने lockdown उल्लंघन के मामले में सोनारी आशियाना के चंदन यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया.पुलिस ने बताया कि 17अक्टूबर 2021को चंदन यादव के खिलाफ lockdown उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज़ की गई थी जिसमें उन्होंने जमानत नहीं ली थी.अन्य ने जमानत ले ली थी.सिदगोड़ा दुर्गा पूजा पंडाल के गुंबद हटाने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें चंदन यादव व अन्य ने पुलिस के खिलाफ बयानबाज़ी की थी. ( प्रभात खबर )
विदेश से आनेवाले 140की होगी कोरोना जांच : जिला सर्विलांस विभाग को प्रशासन ने जांच के लिए दी है सूची-लंदन, सिंगापुर, दुबई व सऊदी अरब से शहर लौटे हैं सभी लोग. विदेश से आनेवालों की कोरोना जांच एक बार फिर शुरू हो गई है. जिला सर्विलांस विभाग ने 140लोगों की सूची प्रशासन को दी है.पिछले तीन दिनों के भीतर जमशेदपुर में कुल 140 लोग विदेश से आए हैं. (हिंदुस्तान)
कोरोना काल में प्रति माह औसतन 21 लोगों ने दी जान : आत्महत्या निवारण संस्था के वर्तमान निदेशक डा.जेआर जैन के स्वास्थ्य को देखते हुए जीवन के ट्रस्टी मेंबर ब्रिगेडियर सीएस वैद्यनाथन को कार्यकारिणी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.उनके अनुसार जमशेदपुर आत्महत्या में झारखंड में अव्वल है.औसतन प्रतिमाह 21लोगों ने कोरोना काल में आत्महत्या की.जीवन का ध्येय है कि इस संख्या में कमी की जाए..जीवन संस्था का हेल्पलाइन नं--9297777499, 9297777500, 9955435500, 9955377500 (हिंदुस्तान)
TSPDL इंप्लाई यूनियन चुनाव--राकेश्वर पांडेय फिर बने अध्यक्ष : शशिभूषण मिश्रा समेत तीन कमेटी मेंबरों को मिली हार, रघुवर दास के भतीजे दिनेश कुमार जीते..TSPDL चुनाव में राकेश्वर पांडेय एक बार फिर अध्यक्ष चुने गए.25मार्च को 16कमेटु मेंबर्स के लिए 30उम्मीदवारों के बीच मतदान हुआ. (उदितवाणी)
4+