नकटी स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में होमगार्ड का हुआ पासिंग आउट परेड


दुमका (DUMKA) : नकटी स्थित गृह रक्षा वाहिनी के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में विगत 42 दिन से प्रशिक्षण ले रहे रामगढ़ जिला के होमगार्ड के जवानों का पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक संथाल परगना क्षेत्र सुदर्शन मंडल, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला तथा पुलिस अंबर लकड़ शरीक हुए. इस अवसर पर जवानों के द्वारा काफी कम समय में ही परेड की तैयारी कर शानदार प्रदर्शन किया गया.
जवानों को होमगार्ड की भूमिका के बारे में दी जानकारी
सर्वप्रथम खुले जीप में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक संथाल परगना क्षेत्र ने पंक्तिवद्ध जवानों का निरीक्षण किया. इसके पश्चात जवानों के द्वारा मंच के सामने से मार्च पास्ट परेड किया गया. इसकी सलामी डीआईजी सुदर्शन मंडल के द्वारा ली गई. अपने संबोधन में डीआईजी द्वारा जवानों को होमगार्ड का गठन, होमगार्ड के कर्तव्य, उद्देश्य, विधि व्यवस्था में होमगार्ड की भूमिका आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. जिला समादेष्टा होमगार्ड विनोद कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर वरीय पदाधिकारी से निर्देश लेकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई. इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, होमगार्ड कैंपस में निवास कर रहे एसआईआरबी के पदाधिकारी एवं जवान, होमगार्ड के पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित थे. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा चयनित 4 जवानों को अवार्ड दिया गया.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+