धनबाद (DHANBAD) - झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है. जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 17 केंद्र इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26 केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक के कुल 30, 408 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं इंटरमीडिएट के कुल 28 ,477 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. गुरुवार को वोकेशनल विषय की परीक्षा है, इसलिए शहर के केवल दो ही सेंटर पर परीक्षा हो रही है.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये जिला प्रशासन का सख्त इंतजाम
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये जिला प्रशासन केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की नियुक्ति की है. इन दोनों परीक्षाओं के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाए गए स्ट्रांग रूम से जिले के पांच प्रखंडों को प्रश्नपत्र भेज जा रहा है. धनबाद अभया सुंदरी कन्या विद्यालय में मेट्रिक की परीक्षा चल रहे है. स्कूल की प्रभारी प्रचार्य ने कहा कि विद्यालय में मेट्रिक,इंटर का केंद्र बनाया गया है. इसकी तैयारी पहले से कर ली गई थी. बता दें कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा केंद्र बनाए गए जिले के 100 से अधिक स्कूल कॉलेजों में एक महीना तक पढ़ाई बाधित रहेगी.
25 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
मैट्रिक इंटर परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 25 अप्रैल तक चलेगी. धनबाद में मैट्रिक के लिए 98 और इंटर के लिए 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दोनों बोर्ड परीक्षा में 58000 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. डीसी सह मुख्य परीक्षा नियंत्रक संदीप सिंह ने जिले के सभी केंद्र अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा है कि सभी प्रकार के स्कूलों में परीक्षा केंद्र परिसर के अंदर परीक्षा अवधि में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+